प्रभास और सैफ की 'आदिपुरुष' में दिख सकते हैं सनी सिंह, लक्ष्मण का किरदार हुआ ऑफर
दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास और सैफ अली खान के अभिनय से सजी आगामी फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर इन दिनों चर्चा जोरो-शोरों पर है। हर दिन फिल्म से जुड़ी कोई न कोई अपडेट सामने आ रही है। 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' फेम डायरेक्टर ओम राउत के निर्देशन में इस फिल्म की रिलीज डेट का भी हाल ही में ऐलान किया गया है। अब खबर आई है कि फिल्म में अभिनेता सनी सिंह भी अहम भूमिका में दिख सकते हैं।
लक्ष्मण के किरदार में नजर आ सकते हैं सनी
IWMBuzz.com ने फिल्म से जुड़े एक सूत्र के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया कि 'सोनू के टीटू की स्वीटी' फेम अभिनेता भी मेगा बजट फिल्म 'आदिपुरुष' में नजर आ सकते है। फिल्म में सनी से लक्ष्मण का किरदार निभाने को लेकर बातचीत चल रही है। ऐसे में उम्मीद है कि वह इस फिल्म का हिस्सा बन सकते हैं। हालांकि, सनी ने फिलहाल इस फिल्म को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं दिया है।
भगवान राम के किरदार में दिखेंगे प्रभास
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 'आदिपुरुष' भारतीय महाकाव्य रामायण का रूपांतरण होगी। जिसमें प्रभास भगवान राम के किरदार में दिखेंगे, जबकि सैफ लंकापति रावण की भूमिका में नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि फिल्म करीब 350-400 करोड़ रुपये के बजट में बनाई जा रहा है। जिसके चलते उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म भी 'बाहुबली' जैसा इतिहास रचने में कामयाब होगी। हालांकि, फिलहाल सीता के रोल के लिए किसी अभिनेत्री का नाम फाइनल नहीं हो पाया है।
2022 में रिलीज होगी फिल्म
हाल ही में फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान हुआ है। इसे 11 अगस्त, 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म की शूटिंग जनवरी 2021 में शुरू होने वाली है। फिल्म हिन्दी और तेलुगू भाषाओं में शूट होगी, जबकि इसे तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में डब किया जाएगा। इसके अलावा कहा जा रहा है कि यह फिल्म अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के लिए अंग्रेजी भाषा के अलावा कई अन्य भाषाओं में भी डब की जाने वाली है।
इन फिल्मों में नजर आ चुके हैं सनी
सनी सिंह के करियर की बात करें तो उन्होंने 2010 में आई फिल्म शाहिद कपूर की फिल्म 'पाठशाला' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। हालांकि, उन्हें इस फिल्म से लोकप्रियता नहीं मिल पाई। इसके बाद वह 'दिल तो बच्चा है जी', 'प्यार का पंचनामा 2' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। पिछली बार उन्हें इसी साल की शुरुआत में रिलीज हुई फिल्म 'जय मम्मी दी' में देखा गया था।