सनी लिओनी के लाखों फैन्स, लेकिन अभिनेत्री हैं इस क्रिकेटर की दीवानी
बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लिओनी अपनी अदाओं की वजह से फैन्स के बीच काफी पॉपुलर हैं। सनी की खूबसूरती और ड्रेसिंग सेंस को हर कोई पसंद करता है। लेकिन सनी किसे पसंद करती हैं, इस बात का खुलासा खुद उन्होंने किया है। सनी किसी और की नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की दीवानी हैं। सनी का कहना है कि धोनी उनके फेवरेट क्रिकेटर हैं, क्योंकि वह एक फैमिली मैन हैं।
धोनी हैं सनी के फेवरेट क्रिकेटर
सनी हाल ही में 11wickets.com वेबसाइट के लॉन्च पर पहुंची थी। इस दौरान सनी ने मीडिया से बातचीत भी की। बातचीत के दौरान सनी से उनके फेवरेट क्रिकेटर के बारे में सवाल पूछा गया, जवाब में सनी ने महेंद्र सिंह धोनी का नाम लिया। इसकी वजह सनी ने धोनी का एक फैमिली मैन होना बताया। बता दें कि धोनी अपनी बेटी जीवा और पत्नी साक्षी के साथ सोशल मीडिया पर कई वीडियो और फोटो पोस्ट करते रहते हैं।
'धोनी की बेटी जीवा है काफी क्यूट'
सनी ने कहा, "मुझे लगता है कि उनकी बेटी जीवा बहुत क्यूट है। मैंने धोनी के उनकी बेटी जीवा के साथ कई पोस्ट देखें हैं। वह बहुत ही क्यूट लगती है।"
डायरेक्शन में नहीं है रुचि
सनी से इस दौरान फिल्म निर्माण को लेकर भी सवाल किया गया। सनी ने कहा कि उन्हें डायरेक्शन में कोई रुचि नहीं है। आगे सनी ने यह भी कहा, "फिल्म को डायरेक्ट करने के लिए एक अलग तरह का विजन चाहिए होता है और साथ ही आपको हर छोटी-बड़ी चीज की जानकारी भी होना जरूरी है, मुझे लगता है कि मेरे पास इस तरह का टैलेंट नहीं है।"
सनी का इंस्टाग्राम पोस्ट
इन प्रोजेक्ट्स में आएंगी नज़र
सनी ने बॉलीवुड में 'जिस्म 2' से एंट्री ली थी। सनी कई फिल्मों में आइटम नंबर भी कर चुकी हैं। सनी, MTV के रियलिटी शो 'स्प्लिट्सविला' को भी होस्ट कर चुकी हैं। सनी की आखिरी बॉलीवुड रिलीज़ 'तेरा इंतजार' थी। वहीं, सनी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह मलयालम फिल्म 'रंगीला' और तमिल पीरियड वॉर फिल्म 'वीरामदेवी' में नज़र आने वाली हैं। इसके अलावा वह दो टेलीविजन शोज की शूटिंग भी कर रही हैं।