
सनी लियोनी की फिल्म 'कोटेशन गैंग' की रिलीज तारीख से उठा पर्दा, नया पोस्टर आया सामने
क्या है खबर?
अभिनेत्री सनी लियोनी मौजूदा वक्त में अपनी आगामी फिल्म 'कोटेशन गैंग' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।
इस फिल्म के निर्देशन की कमान विवेक कुमार कन्नन ने संभाली है।
दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ इस फिल्म में अपनी अदाकारी का तड़का लगाते हुए नजर आएंगे। प्रियामणि भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
अब फिल्म का नया पोस्टर सामने आ गया है, जिसमें सनी का धांसू अवतार दिख रही हैं। इसके साथ फिल्म की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठ गया है।
कोटेशन गैंग
30 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म
'कोटेशन गैंग' 30 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का सामना एकता कपूर की फिल्म 'बिन्नी एंड फैमिली' से होगा।
सनी ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि 'कोटेशन गैंग' 30 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में आ रही है। एक अविस्मरणीय सिनेमाई अनुभव के लिए तैयार हो जाइए।'
फिल्म में सनी को एक हत्यारे के रूप में दिखाया गया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
I am so delighted to announce the highly anticipated film, Quotation Gang (QG) , will be hitting theaters on 30 August 2024. Get ready for an unforgettable cinematic experience!"#ExcitingNews #QGMovie #QG #QuotationGang #QGmovieupdate #trending #sunnyleone #priyamani… pic.twitter.com/HExFWQTMjR
— Sunny Leone (@SunnyLeone) July 29, 2024