सनी लियोनी की फिल्म 'कैनेडी' का नया पोस्टर जारी, खतरनाक लुक में नजर आए राहुल भट्ट
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल सनी लियोनी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'कैनेडी' को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।
फिल्म 'कैनेडी' में सनी के अलावा राहुल भट्ट, अभिलाष थपलियाल भी अहम भूमिका में हैं।
अब निर्माताओं ने सोमवार को 'कैनेडी' का नया पोस्टर रिलीज कर दिया है, जिसमें राहुल एकदम अलग अवतार में नजर आ रहे हैं।
पोस्टर में सनी की भी झलक देखने को मिल रही है। इस फिल्म का निर्देशन अनुराग कश्यप कर रहे हैं।
फिल्म
कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी 'कैनेडी'
सनी ने हाल ही में अपने आधिकारिक ट्विटर पर 'कैनेडी' का नया पोस्टर जारी किया है।
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'आंख, कान सब खुले रखना...कैनेडी आ रहा है। कैनेडी का आधिकारिक पोस्टर जारी, जिसका प्रीमियर अगल महीने कान्स फिल्म फेस्टिवल में होगा।'
इससे पहले फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है।
गौरतलब है कि फिल्म 'कैनेडी' कान्स फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीन की जाएगी। यह इकलौती ऐसी फिल्म है, जिसे कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए चुना गया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
Aankh, Cannes sab khule rakhna...Kennedy aa raha hai!
— Sunny Leone (@SunnyLeone) April 24, 2023
Here's the official poster of #Kennedy, which is set to premiere at @Festival_Cannes later next month!#KennedyAtCannes #SunnyLeone @anuragkashyap72 @itsRahulBhat @GoodBadFilms1 @DanielWeber99 @cinemakasam @kabirahuja1991… pic.twitter.com/27iA0RmAPN