
सनी लियोनी ने बनाया माधुरी के सुपरहिट गाने 'मेरा पिया घर आया' का रीमेक, टीजर जारी
क्या है खबर?
1995 में आई माधुरी दीक्षित की फिल्म 'याराना' को दर्शकों का खूब प्यार मिला था।
फिल्म का गाना 'मेरा पिया घर आया' सुपरहिट साबित हुआ था। इसमें माधुरी की अदाओं ने दर्शकों का दिल जीत लिया था।
अब 'मेरा पिया घर आया' का रीमेक बनने जा रहा है, जिसमें सनी लियोनी दिलकश अदाएं दिखाती नजर आएंगी।
सनी ने 'मेरा पिया घर आया 2.0' का टीजर जारी कर दिया है, जिसमें उनकी थोड़ी-सी झलक देखने को मिल रही है।
टीजर
8 अक्टूबर को रिलीज होगा गाना
सनी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर 'मेरा पिया घर आया 2.0' का टीजर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'इसे दुनिया के साथ साझा करते हुए बहुत गर्व महसूस हो रहा है। माधुरी दीक्षित के जबरदस्त गाने का रीमेक बनाना बहुत सम्मान की बात है। 'मेरे पिया घर आया 2.0' का टीजर अब रिलीज हो गया है।'
गाना 8 अक्टूबर को जारी किया जाएगा।
'मेरा पिया घर आया 2.0' को नीति मोहन ने अपनी आवाज दी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए टीजर
So proud to share this with the world!! It was such an honour to remake @MadhuriDixit ‘s song in such a big way 😍#MerePiyaGharAaya2.0 TEASER is OUT now 🎶#ZeeMusicOriginals #SunnyLeone @sunnyleone
— Sunny Leone (@SunnyLeone) October 5, 2023
@VijayGangulyOfficial @neetimohan18 @musicenbee @anuragbedi… pic.twitter.com/6cX5nsNXsv
फिल्में
ये हैं सनी की आगामी फिल्में
सनी को पिछली बार अनुराग कश्यप की फिल्म 'कैनेडी' में देखा गया था। इस फिल्म का प्रीमियर कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुआ था।
आने वाले दिनों में सनी मलयालम फिल्म 'रंगीला' में नजर आएंगी। इसके अलावा अभिनेत्री 'वीरमादेवी' और 'शेरो' जैसी तमिल फिल्मों में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवाएंगी।
सनी 'कोका कोला' और 'हेलेन' हिंदी फिल्मों का भी हिस्सा हैं।
वह कन्नड फिल्म 'UI' में भी अभिनय करती दिखाई देंगी।