कोलकाता के कॉलेज की मेरिट लिस्ट में सनी लियोन का नाम, बोलीं- अगले सेमेस्टर होगी मुलाकात
क्या है खबर?
कोलकाता के एक कॉलेज में उस समय हंगामा मच गया जब BA में प्रवेश के लिए जारी की गई एक लिस्ट में अभिनेत्री सनी लियोन का नाम दिखा।
दरअसल, गुरुवार को कोलकाता के आशुतोष कॉलेज में अंग्रेजी BA (ऑवर्स) में प्रवेश के लिए मेरिट लिस्ट जारी की गई है, इसमें सबसे ऊपर सनी लियोन का नाम लिखा हुआ था।
लिस्ट में नाम के साथ रोल नंबर, 12वीं कक्षा में मिले सर्वश्रेष्ठ चार विषयों के अंक भी लिखे थे।
जांच
कॉलेज करेगा मामले की जांच
अब इस मामले को लेकर कॉलेज के एक अधिकारी का कहना है कि यह काम किसी ने जानबूझकर किया है।
स्पॉट बॉय के अनुसार, उन्होंने एक बयान में कहा, "यह सब किसी की शरारती व्यक्ति का काम है। किसी ने जानबूझकर सनी लियोन के नाम से आवेदन जमा करवाया है।"
उन्होंने आगे कहा, "फिलहाल हमने प्रवेश विभाग से इस गड़बड़ी को ठीक करने के लिए कहा है। हम इस मामले की भी जांच करेंगे।"
जानकारी
सनी लियोन ने मेरिट लिस्ट की गड़बड़ी पर ली चुटकी
इस लिस्ट के कारण सनी अनाचक सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गई हैं। हालांकि, अब सनी ने इस पर एक मजाकिया ट्वीट करते हुए लिखा, 'आप सभी से कॉलेज के अगले सेमेस्टर में मुलाकात होगी!!! उम्मीद है कि आप मेरी क्लास में हो।'
निजी जीवन
लॉस एंजेलिस में है सनी
गौरतलब है कि सनी लियोन पिछले कुछ समय से पति डेनियल वेबर और तीनो बच्चों बेटी निशा कौर, जुड़वा बेटे नूह सिंह वेबर और अशर सिंह वेबर के साथ लॉस एंजेलिस, कैलिफॉर्निया में हैं।
कुछ दिन पहले ही कोरोना वायरस के कारण सनी अपने परिवार की सुरक्षा के लिए अमेरिका रवाना हो गई थीं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने परिवार के साथ मस्ती करते हुए तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं।
इंस्टाग्राम पोस्ट
परिवार के साथ सनी
इंतजार
फैंस कर रहे हैं पर्दे पर सनी की वापसी का इंतजार
सनी के फिल्मी करियर की बात करें तो पिछली बार उन्हें 2019 में रिलीज हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आथिया शेट्टी की फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' में कैमियो रोल में देखा गया था।
कुछ समय पहले ही उनकी जिंदगी पर बनी वेबसीरीज 'करनजीत कौर: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी' इसमें उनकी निजी जिंदगी से जुड़े कई हिस्से देखने को मिले थे।
फिलहाल फैंस उन्हें एक बार फिर से पर्दे पर देखने के लिए उत्सुक हैं।