'कामसूत्र' पर वेब सीरीज़ बनाएंगी एकता कपूर, लीड रोल में होंगी सनी लियोनी!
क्या है खबर?
'कोल्ड लस्सी और चिकन मसाला' की सक्सेस के बाद प्रोड्यूसर और फिल्ममेकर एकता कपूर की एक और नई वेब सीरीज़ बनाने की तैयारी है।
इसके लिए एकता ने सनी लियोनी को अप्रोच किया है और दोनों के बीच प्रोजेक्ट को लेकर पिछले कई महीनों से बातचीत चल रही है।
कहा जा रहा है कि इसकी कहानी 'कामसूत्र' पर आधारित होगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी स्क्रिप्टिंग का काम शुरू हो चुका है।
रागिनी MMS 2
पहले भी एकता और सनी साथ कर चुके हैं काम
मिड-डे के सोर्स के मुताबिक, सनी ने शो की रूपरेखा को सुन लिया है और सैद्धांतिक रूप से इसका हिस्सा बनने के लिए अपनी सहमति दे दी है।
दोनों इससे पहले साल 2014 मेें आई 'रागिनी MMS 2' में साथ काम कर चुकी हैं और एकता को लगता है कि इस रोल के लिए सनी परफेक्ट च्वॉइस होंगी।
सोर्स के ही मुताबिक, इसकी कहानी 13वीं शताब्दी की एक कहानी के हिसाब से तैयार की जाएगी।
कहानी
इस पर आधारित होगी कहानी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस वेब सीरीज़ की कहानी लेखक वात्स्यायन द्वारा लिखित कामसूत्र पर आधारित होगी।
यह एक फिक्शन सीरीज़ होगी जो राजस्थान की गोली जाति पर आधारित होगी।
कहा जाता है कि इस जाति की महिलाएं राजाओं की गणिकाओं के रूप में होती थीं। इन्हें रानियों के महल में ही रहने और रानियों की तरह ही हर सहूलियत हासिल हुआ करती थी।
इन महिलाओं को अपने अधिकारों की भी आजादी थी।
अन्य फिल्में
पहले भी 'कामसूत्र' पर बन चुकी हैं फिल्में
इससे पहले भी 'कामसूत्र' पर आधारित कई फिल्में बन चुकी है। इसमें मीरा नायर निर्देशित साल 1996 में आई 'कामसूत्र- ए टेल ऑफ लव' भी शामिल है।
'कामसूत्र- ए टेल ऑफ लव' में इंदिरा वर्मा और रेखा नज़र आईं थीं। 'कामसूत्र- ए टेल ऑफ लव' को गोल्डन सीशेल अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था।
इसकी स्क्रीनिंग कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी हुई थी।
शुरुआत में इसे कामुक विषय के कारण भारत और पाकिस्तान में बैन कर दिया गया था।
जानकारी
'स्प्लिट्सविला 12' में सनी आ रही हैं नज़र
मालूम हो कि इससे पहले सनी, जी फाइव की वेब सीरीज़ 'करणजीत कौर- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लिओनी' में भी दिख चुकी हैं। सनी इस समय MTV के रियलिटी शो 'स्प्लिट्सविला 12' में नजर आ रही हैं।