
फिल्म 'कैनेडी' से सनी लियोन का फर्स्ट लुक जारी, राहुल भट्ट की भी दिखी झलक
क्या है खबर?
अनुराग कश्यप की फिल्म 'कैनेडी' कान्स फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीन की जाएगी। यह इकलौती ऐसी फिल्म है, जिसे कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए चुना गया है।
अब 'कैनेडी' से सनी लियोनी और राहुल भट्ट का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है, जिसमें दोनों कलाकार अलग अवतार में दिखाई दे रहे हैं।
जहां सनी का लुक अमीर महिला जैसा दिखता है, वहीं राहुल हाथों में बंदुक लिए दिखाई दिए।
इन तस्वीरों को ZEE5 ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा किया है।
सनी
सनी ने अनुराग को कहा शुक्रिया
कान्स फिल्म फेस्टिवल में फिल्म को स्क्रीन किए जाने की खबर से सनी बेहद खुश हैं। हाल ही में उन्होंने इसके लिए अनुराग का शुक्रिया अदा किया।
सनी ने शुक्रवार को अपने आधिकारिक ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है।
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मुझे इस शानदार पल पर यकीन नहीं हो पा रहा है। मेरे पूरे करियर का यह सबसे गौरवपूर्ण क्षण है।'
फिल्म 'कैनेडी' में सनी के अलावा राहुल भट्ट, अभिलाष थपलियाल भी अहम भूमिका में हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए फर्स्ट लुक
Cannes it get any better!😉
— Zee Studios (@ZeeStudios_) April 14, 2023
Presenting the first look of #Kennedy which will premiere at the 76th @Festival_Cannes as part of the Official Selection in the Midnight Screenings section.@anuragkashyap72 @itsRahulBhat @SunnyLeone @shariqpatel @GoodBadFilms1 @cinemakasam pic.twitter.com/kygqLfnqC8
ट्विटर पोस्ट
सनी लियोनी ने साझा किया वीडियो
I am beyond belief at this amazing moment. One of the proudest moments of my entire career. #Kennedy by @anuragkashyap72 - The ONLY Indian film to be representing India at the prestigious @Festival_Cannes #SunnyLeoneAtCannes #KennedyAtCannes https://t.co/4L5yw28tkh pic.twitter.com/LjPNOfvqYF
— Sunny Leone (@SunnyLeone) April 14, 2023