अगली खबर
'गदर 2': सनी देओल ने दर्शकों को कहा शुक्रिया, बोले- मैंने कभी नहीं सोचा था
लेखन
दीक्षा शर्मा
Aug 23, 2023
05:32 pm
क्या है खबर?
सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा जैसे सितारों से सजी फिल्म 'गदर 2' का खुमार दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है।
यही वहज है कि फिल्म ने टिकट खिड़की पर 400 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।
अब सनी ने 'गदर 2' को मिल रहे बेशुमार पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है और इस दौरान सनी की आंखें नम दिखीं।
बयान
हम और आगे बढ़ेंगे- सनी
सनी ने कहा, "सभी दर्शकों को धन्यवाद कि आपको 'गदर 2' पसंद आई। मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा होगा। हमने 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है और आगे भी बढ़ेंगे। यह केवल आपकी वजह से संभव हुआ। आप सभी को फिल्म पसंद आई। आप सभी को तारा सिंह, सकीना और पूरा परिवार पसंद आया। धन्यवाद।"
'गदर 2' 2001 में आई फिल्म 'गदर' का सीक्वल है।
यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर उपलब्ध है।