'गदर 2' के बचाव में उतरे सनी, फिल्म को पाकिस्तान विराेधी कहने वालों को दिया जवाब
सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' की कमाई अब भी जारी है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। एक बार फिर से 'तारा सिंह' बनकर सनी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। यह फिल्म तारा सिंह की देशभक्ति को दिखाती है। हालांकि, कुछ लोगों का आरोप है कि फिल्म पाकिस्तान विरोधी है और मुसलमानों को नीचा दिखाती है। अब सनी ने इस फिल्म पर होने वाली राजनीति पर बड़ी बात कही है।
राजनीति पर सनी ने दिया ये बयान
बीबीसी UK से बात करते हुए सनी ने कहा कि उन्हें लगता है कि आजकल की राजनीति सिर्फ वोट लेने पर केंद्रित है। उन्होंने कहा, "अब हम आजाद देश हैं। हम किस बात के लिए लड़ रहे हैं अब? हमें वोट कैसे मिलते हैं? मैं यह बात सभी पार्टियों के लिए कह रहा हूं।" उन्होंने कहा कि देश एक बहुराष्ट्रीय कंपनी की तरह होना चाहिए, जहां सभी नेता वोट के बजाय हर क्षेत्र में विकास की ओर बढ़ें।
क्या पाकिस्तान विरोधी है फिल्म?
सनी की मानें तो फिल्म में किसी को भी नीचा नहीं दिखाया जा रहा है। कहानी को बढ़ाने के लिए एक हीरो और एक विलेन की जरूरत होती है। उन्होंने कहा, "इसे सिनेमा के तौर पर देखा जाना चाहिए। हम इस तरफ या उस तरफ को प्रभावित करने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। दोनों तरफ के लोग एक ही मिट्टी के बने हैं। फिल्म को इतनी गंभीरता से न लें। इसे बस मनाेरंजन के लिहाज से ही देखें।"
इंटरनेट और मीडिया में बहुत बकवास होती है- सनी
सनी के अनुसार, बंटवारे के बाद लोगों में एक-दूसरे के लिए नफरत भर गई। वह मानते हैं कि जो होना था, वो हो चुका है। अब यह सिर्फ एक राजनीतिक मुद्दा है। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि दोनों देशों के लोग इससे आगे बढ़ना चाहते हैं। दोनों तरफ के लोग आम इंसान हैं।" फिल्म से सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की बात पर उन्होंने कहा कि इंटरनेट और मीडिया में बहुत बकवास होती है। फिल्में सिर्फ मनोरंजन के लिए होती हैं।
500 करोड़ के करीब पहुंची फिल्म
'गदर 2' 2001 की यादगार फिल्म 'गदर' का सीक्वल है। दोनों फिल्मों का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है। फिल्म में एक बार फिर से तारा सिंह और सकीना के किरदार में सनी और अमीषा पटेल की जोड़ी दिखाई दी है। फिल्म में उत्कर्ष शर्मा ने तारा सिंह के बेटे का किरदार निभाया है, वहीं सिमरत कौर ने इस फिल्म से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 438 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुकी है।