सनी देओल का खुलासा- बॉबी को नहीं दिया काम, बॉलीवुड में सब मुंह के मीठे हैं
क्या है खबर?
सनी देओल अपनी फिल्म 'गदर 2' के प्रचार-प्रसार में लगे हैं। उनकी इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह है। खुद सनी पाजी को भी उम्मीद है कि वह एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाएंगे।
हाल ही में अपनी इस फिल्म का प्रचार करते वक्त उन्होंने बॉलीवुड पर जमकर निशाना साधा।
अमूमन फिल्मी घरानों से ताल्लुक रखने वाले सितारे इंडस्ट्री के बारे में बोलने से बचते हैं, लेकिन देओल परिवार सच बोलने से परहेज नहीं करता।
खुलासा
हर निर्देशक ने किया किनारा
सनी ने एक हालिया इंटरव्यू में कहा, "1990 में जब मैं बॉबी को लॉन्च करने वाला था तो मैंने कई फिल्मकारों से बात की, लेकिन सबने मना कर दिया। मुझे याद है कि मैं हर निर्देशक के पास गया था, लेकिन कोई हमसे हाथ नहीं मिलाना चाहता था। किसी ने बॉबी को काम नहीं दिया।"
बता दें कि बॉबी ने राजकुमार संतोषी की फिल्म 'बरसात' से 1995 में बॉलीवुड में कदम रखा था। उनके पिता धर्मेंद्र फिल्म के निर्माता थे।
दो टूक
"बॉलीवुड में सब फर्जी हैं, बस अच्छा होने का दिखावा करते हैं"
बॉलीवुड पर निशाना साधते हुए सनी ने कहा कि इतने प्रतिष्ठित फिल्मी परिवार से आने के बाद भी वह कभी किसी बॉलीवुड कैंप का हिस्सा नहीं रहे।
उन्होंने बताया, "फिल्म बिरादरी के लोग आपके साथ इतना मधुर व्यवहार करते हैं कि आपको लगेगा इनसे बेहतर कोई नहीं है, लेकिन सब दिखावा है।"
उन्होंने कहा, "हर कोई आता है और आपको गले लगाता है। यहां लोग आपसे ऐसे मिलते हैं, जैसे वे आपसे बहुत प्यार करते हैं, लेकिन सबकुछ फर्जी है।"
नापसंद
सनी पाजी कहलाना पसंद नहीं
सनी ने आगे कहा, "बहुत से लोग मुझे पाजी कहते हैं। मैं उनसे कहता हूं कि कृपया मुझे पाजी न कहें, क्योंकि आप पाजी का मतलब नहीं समझते हैं। यह बड़े भाई के प्रति सम्मान होता है। कई सारी चीजें हैं, जो इंडस्ट्री में चलती आ रही हैं और आगे भी चलती रहेंगी। दरअसल, वे अपने जीवन में अच्छे कलाकार हैं, लेकिन पर्दे पर नहीं।"
सोशल मीडिया पर सनी की इस बयानबाजी की उनके प्रशंसक खूब तारीफ कर रहे हैं।
आगामी फिल्म
11 अगस्त को आ रही 'गदर 2'
सनी की 'गदर 2' की 'ओह माय गॉड 2' से टक्कर होने वाली है। उन्होंने हाल ही में फिल्म के प्रचार के दौरान कहा कि अगर उनकी यह फिल्म अच्छी चली तो वह इसका तीसरा भाग यानी 'गदर 3' भी लेकर आएंगे।
फिल्म की एडवांस बुकिंग देख ट्रेड पंडितों का अनुमान है कि बॉक्स ऑफिस पर 22 साल पुराना मंजर लौटेगा और 'गदर' की यादें ताजा हो जाएंगी।
फिल्म में अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा की भी वापसी हुई है।