
सनी देओल की 'गदर 2' अब टीवी पर देगी दस्तक, जानिए कब और कहां देख पाएंगे
क्या है खबर?
सनी देओल की सुपरहिट फिल्म 'गदर 2' को 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इसमें अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे।
लगभग 60 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने भारत में टिकट खिड़की पर 525 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है।
सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद यह फिल्म ZEE5 पर रिलीज हुई थी।
अब 'गदर 2' अपने टेलीविजन प्रीमियर के लिए तैयार है।
गदर 2
ZEE सिनेमा पर होगा प्रीमियर
अमर उजाला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'गदर 2' को आप 4 नवंबर को रात 8 बजे ZEE सिनेमा पर देख सकते हैं।
'गदर 2' साल 2001 में आई फिल्म 'गदर' का सीक्वल है, जो सुपरहिट साबित हुई थी। महज 18 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने 133 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी।
यह फिल्म ZEE5 पर उपलब्ध है।
अब फिल्म निर्माता 'गदर' की तीसरी किस्त बनाने पर विचार कर रहे हैं।
आगामी फिल्म
सनी की आने वाली दूसरी फिल्में
काम के मोर्चे पर बात करें तो सनी ने पिछले दिनों अपनी नई फिल्म 'लाहौर 1947' का ऐलान किया है। इस फिल्म के निर्माता आमिर खान तो निर्देशक राजकुमार संतोषी हैं।
रणबीर कपूर की फिल्म 'रामायण' में सनी से भगवान हनुमान की भूमिका निभाने के लिए संपर्क किया गया है।
इसके अलावा सनी 'बॉर्डर 2' और 'अपने 2' में भी नजर आएंगे।
'बॉर्डर 2' भी अभिनेता के खाते से जुड़ी है, जो साल 1997 में आई फिल्म की सीक्वल है।