Page Loader
सनी देओल की 'जाट' का पहला गाना 'टच किया' जारी, जबरदस्त डांस करती दिखीं उर्वशी रौतेला 

सनी देओल की 'जाट' का पहला गाना 'टच किया' जारी, जबरदस्त डांस करती दिखीं उर्वशी रौतेला 

Apr 02, 2025
11:18 am

क्या है खबर?

पिछली बार सनी देओल को फिल्म 'गदर 2' में देखा गया था, जिसमें हमेशा की तरह उनके काम को काफी सराहा गया। यह फिल्म 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है। आने वाले समय में सनी एक से बढ़कर एक फिल्मों में नजर आएंगे। इन्हीं में एक नाम 'जाट' का भी है, जिसके निर्देशन की कमान गोपिचंद मालिनेनी संभाली है। अब निर्माताओं ने 'जाट' का पहला गाना 'टच किया' जारी कर दिया है।

टच किया 

हिंदी समेत इन भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म 

'टच किया' गाने में अभिनेत्री उर्वशी रौतेला जबरदस्त डांस करती दिख रही है। इस गाने को मधुबंती बागची और शाहिद माल्या ने मिलकर गाया है। 'जाट' में सनी का सामना रणदीप हुड्डा से होने वाला है। सनी फिल्म में रणदीप समेत 6 खलनायकों से भिड़ते हुए नजर आएंगे। भी हैं। सैयामी खेर भी इसका हिस्सा हैं। यह फिल्म 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। फिल्म हिंदी, मलयालम, तेलुगू, कन्नड़ और तमिल भाषा में रिलीज होगी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट