
बॉक्स ऑफिस: सनी देओल की 'जाट' ने लगाई लंबी छलांग, चौथे दिन हुई इतनी कमाई
क्या है खबर?
काफी समय से सनी देओल फिल्म 'जाट' को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
फिल्म को समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों की तरफ से हरी झंडी मिली। हालांकि, यह बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक कमाई करती नहीं दिख रही है।
फिल्म की पहले और दूसरे दिन की कमाई ने निराश किया। हालांकि, वीकेंड पर इसने बॉक्स ऑफिस पर लंबी छलांग लगाई।
आइए जानें 'जाट' ने चौथे दिन कितने करोड़ रुपये कमाए।
कमाई
चौथे दिन खाते में आए इतने करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'जाट' ने अपनी रिलीज के चौथे दिन यानी पहले रविवार को 14 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 40.25 करोड़ रुपये हो गया है।
'जाट' ने 9.5 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी, वहीं दूसरे दिन यह फिल्म 7 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही।
100 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने तीसरे दिन 9.75 करोड़ रुपये कमाए थे।
जाट
रणदीप हुड्डा से हो रहा सनी का सामना
'जाट' में सनी का सामना रणदीप हुड्डा से हो रहा है। सनी फिल्म में रणदीप समेत 6 खलनायकों से भिड़ते दिख रहे हैं।
सनी और रणदीप के अलावा इस फिल्म में जरीना वहाब, सैयामी खेर, रेगेना कैसंड्रा, बांधवी श्रीधर, मौमिता पाल, विशिका कोटा, प्रणीता पटनायक, दौलत सुल्ताना और आयशा खान जैसी अभिनेत्रियां भी नजर आ रही हैं।
यह एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसे आप हिंदी के साथ मलयालम, तेलुगू, कन्नड़ और तमिल भाषा में देख सकते हैं।