
बॉक्स ऑफिस: 'जाट' की कमाई जारी, 12वें दिन खाते में आए इतने करोड़ रुपये
क्या है खबर?
इन दिनों सिनेमाघरों में सनी देओल की फिल्म 'जाट' लगी हुई है, जो दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही है।
भले ही उनकी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 'गदर 2' जैसा धमाका नहीं किया, लेकिन सनी ने अपने धमाकेदार एक्शन अवतार से फिर दर्शकों का दिल जीत लिया।
वीकेंड पर बढ़िया प्रदर्शन करने के बाद कामकाजी दिनों में 'जाट' के कारोबार में गिरावट देखने को मिल रही है।
आइए जानें 'जाट' ने 12वें दिन कितने करोड़ रुपये कमाए।
कारोबार
रणदीप हुड्डा से हो रहा सनी का सामना
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'जाट' ने अपनी रिलीज के 12वें दिन यानी दूसरे सोमवार को 2 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 76.40 करोड़ रुपये हो गया है। इस फिल्म का अनुमानित बजट 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
साउथ के जाने-माने निर्देशक गोपीचंद मलिनेनी ने 'जाट' का निर्देशन किया है।
'जाट' में सनी का सामना रणदीप हुड्डा से हो रहा है। रणदीप फिल्म में विलेन बने हैं।
जाट
फिल्म में नजर आ रहे ये कलाकार
रणदीप और सनी के अलावा विनीत कुमार सिंह ने भी इस फिल्म में अहम भूमिका निभाई है। जरीना वहाब और सैयामी खेर जैसे सितारे भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
यह एक पैन-इंडिया फिल्म है, जिसे आप हिंदी के साथ मलयालम, तेलुगु, कन्नड़ और तमिल भाषा में देख सकते हैं। यह फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज हुई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद 'जाट' OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी।