Page Loader
सनी देओल की 'गदर: एक प्रेमकथा' की एडवांस बुकिंग शुरू, एक के साथ एक टिकट मुफ्त 
सनी देओल की 'गदर एक प्रेमकथा' की एडवांस बुकिंग शुरू (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@iamsunnydeol)

सनी देओल की 'गदर: एक प्रेमकथा' की एडवांस बुकिंग शुरू, एक के साथ एक टिकट मुफ्त 

Jun 08, 2023
10:59 am

क्या है खबर?

फिल्म 'गदर: एक प्रेमकथा' को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। अब करीब 2 दशक बाद फिल्म का सीक्वल आने जा रहा है। 'गदर 2' 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इससे पहले 'गदर' एक बार फिर से रिलीज हो रही है। फिल्म 9 जून को सिनेमाघरों में फिर से दिखाई जाएगी। अब 'गदर' की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। इस फिल्म की एक टिकट खरीदने पर दूसरी टिकट मुफ्त मिलने का ऑफर भी रखा गया है।

सनी देओल

4 शहरों में होगा 'गदर' का प्रीमियर 

निर्माताओं ने 4 प्रमुख शहरों में फिल्म के प्रीमियर आयोजित करने की योजना बनाई है। 'गदर' की टीम मुंबई, लखनऊ, इंदौर और जयपुर में फिल्म का प्रीमियर होस्ट करेगी। 2001 में आई 'गदर: एक प्रेमकथा' का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया था। इसमें सनी देओल, अमीषा पटेल और अमरीश पुरी मुख्य भूमिका में दिखे थे। यह फिल्म ZEE5 पर मौजूद है। सिनेमाघरों में रिलीज हो रही फिल्म में अधिक सीन दिखाए जाएंगे, जो पहली फिल्म में नहीं थे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट