
सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' का तीसरा गाना 'मैं निकला गड्डी लेके' जारी
क्या है खबर?
सनी देओल और अमीषा पटेल की 'गदर 2' सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए एकदम तैयार है।
यह फिल्म साल 2001 में आई 'गदर' का सीक्वल है।
अब निर्माताओं ने गुरुवार (3 अगस्त) को 'गदर 2' का तीसरा गाना 'मैं निकला गड्डी लेके' जारी कर दिया है, जिसे सोशल मीडिया पर भरपूर प्यार मिल रहा है।
इस गाने को उदित नारायण, आदित्य नारायण और मिथुन ने मिलकर गाया है, जबकि 'मैं निकला गड्डी लेके' को मिथुन ने रिक्रिएट किया है।
गदर 2
11 अगस्त को आएगी 'गदर 2'
'गदर 2' की कहानी 1971 में भारत और पाकिस्तान के युद्ध पर आधारित होगी, जिसे पहले भाग के खत्म होने के 17 साल बाद सेट किया गया है।
फिल्म में तारा सिंह (सनी) युद्ध के बीच पाकिस्तान में फंसे अपने बेटे को बचाने के लिए सरहद पार करेंगे।
उनके बेटे का किरदार अभिनेता उत्कर्ष शर्मा निभा रहे हैं।
'गदर 2' 11 अगस्त को दर्शकों के बीच आएगी और यह फिल्म अक्षय कुमार की 'ओह माय गॉड 2' से टकराएगी।