Page Loader
सनी देओल की 'गदर 2' की शूटिंग पूरी, निर्देशक अनिल शर्मा ने साझा किया वीडियो 
सनी देओल की 'गदर 2' की शूटिंग पूरी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@iamsunnydeol)

सनी देओल की 'गदर 2' की शूटिंग पूरी, निर्देशक अनिल शर्मा ने साझा किया वीडियो 

May 31, 2023
02:45 pm

क्या है खबर?

सनी देओल और अमीषा पटेल की 2001 में आई 'गदर: एक प्रेमकथा' बॉलीवुड की यादगार फिल्मों में से एक है। इन दिनों फिल्म का सीक्वल 'गदर 2' चर्चा में है। फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी। अब बुधवार को निर्देशक अनिल शर्मा ने ऐलान किया कि 'गदर 2' की शूटिंग पूरी हो चुकी है। उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह पूरी टीम के साथ 'मैं निकला गड्डी लेके' गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं।

गदर 2

9 जून को दोबारा रिलीज होगी 'गदर'

अनिल ने कैप्शन में लिखा, 'शूट का आखिरी दिन तो चलो साथ में सेलिब्रेट करते हैं। गदर 2 जो 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। आप भी जश्न मनाएं और देखें गदर 9 जून को बड़े पर्दे पर। अपने उत्साह को दोगुना करने के लिए।' गौरतलब है कि 'गदर' 9 जून को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। 'गदर' की कहानी भारत-पाकिस्तान विभाजन के बीच एक प्रेम कहानी पर आधारित थी। यह फिल्म ZEE5 पर मौजूद है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो