Page Loader
OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर दस्तक देगी 'गदर 2', रिलीज तारीख से उठा पर्दा 
ZEE5 पर दस्तक देगी 'गदर 2'

OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर दस्तक देगी 'गदर 2', रिलीज तारीख से उठा पर्दा 

Oct 04, 2023
05:16 pm

क्या है खबर?

सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा जैसे सितारों से सजी फिल्म 'गदर 2' को 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। लगभग 60 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने भारत में टिकट खिड़की पर 525 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है। सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब 'गदर 2' अपनी OTT रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर दस्तक देगी। इसका प्रीमियर 6 अक्टूबर को किया जाएगा।

ZEE5

'गदर' का सीक्वल है 'गदर 2'

ZEE5 ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर 'गदर 2' का एक पोस्टर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'उलटी गिनती शुरू होती है। तारा सिंह आपका दिल जीतने के लिए बिल्कुल तैयार है। भारत की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर सिर्फ 2 दिनों में ZEE5 पर आ रही है।' 'गदर 2' 2001 में आई फिल्म 'गदर' का सीक्वल है, जिसने 133 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। यह फिल्म भी ZEE5 पर उपलब्ध है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट