
'गदर 2' को बड़े पैमाने पर सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में रिलीज करने की तैयारी में निर्माता
क्या है खबर?
सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' पिछले काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है और अब हाल ही में फिल्म का ट्रेलर भी जारी हो गया है।
'गदर' के रिलीज होने के 2 दशक बाद आ रहे इस सीक्वल में एक बार फिर से तारा सिंह को देखने के लिए प्रशंसक काफी उत्सुक हैं।
कहा जा रहा है 'गदर 2' के निर्माता इसे बड़े पैमाने पर सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में रिलीज करने पर विचार कर रहे हैं।
विस्तार
इतनी होगी देश और विदेश में स्क्रीन की संख्या
ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, 'गदर 2' के निर्माता शारिक पटेल ने कहा, "हमारा ध्यान अभी फिल्म को सिंगल स्क्रीन पर रिलीज करने पर है, लेकिन हम थोड़ी समय बाद ही अधिक जानकारी साझा कर पाएंगे।"
पटेल यह साफ किया कि उनकी योजना 'गदर 2' को बड़े पैमाने पर रिलीज करने की है और ऐसे में भारत में स्क्रीन की संख्या 3500 और विदेशी बाजार में स्क्रीन की संख्या 1000 के बीच हो सकती है।
विस्तार
सिनेमाघरों के मालिक भी फिल्म को लेकर उत्साहित
2001 में आई 'गदर' को बॉक्स ऑफिस पर मिली सफलता के बाद अब सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर मालिक 'गदर 2' की रिलीज को लेकर भी बेहद उत्साहित हैं।
सिनेमा ओनर्स एग्जीबिटर्स एसोसिएशन के प्रमुख नितिन दातार ने इस बारे में कहा कि हमने फिल्म का ट्रेलर देखा है और यह स्पष्ट रूप से एक सिंगल स्क्रीन फिल्म है।
उन्होंने कहा कि फिल्म निश्चित रूप से अच्छा बिजनेस करेगी और ऐसे में सिनेमा मालिक इसकी स्क्रीनिंग को लेकर उत्साहित हैं।
जानकारी
क्या होते हैं सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर?
सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में एक ही स्क्रीन होती है और यहां पर एक समय पर एक ही फिल्म दिखाई जा सकती है। दूसरे ओर, मल्टीप्लेक्स सिनेमाघर में कई सारी स्क्रीन होती हैं, जहां पर कई सारी फिल्मों के शो एक साथ चलाए जा सकते हैं।
विस्तार
सनी के बयान का हो रहा विरोध
फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान सनी ने भारत और पाकिस्तान को लेकर बयान दिया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई।
सनी ने कहा था कि भारत और पाकिस्तान के लोग सियासत की वजह से एक-दूसरे से नफरत करते हैं। जनता नहीं चाहती कि हम आपस में लड़ें। भारत और पाकिस्तान के लोग एक ही मिट्टी से निकले हैं।
अब इस बयान का कुछ लोग समर्थन कर रहे हैं तो कुछ जमकर इसका विरोध जता रहे हैं।
विस्तार
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
अनिल के निर्देशन में बनी 'गदर 2' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
उसी दिन अक्षय कुमार की 'ओह माय गॉड 2' भी रिलीज हो रही है और ऐसे में दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी।
फिल्म में सनी तारा की भूमिका में नजर आएंगे तो अमीषा पटेल सकीना का किरदार निभा रही हैं।
फिल्म में उनके बेटे का किरदार 'गदर' में नजर आए उत्कर्ष शर्मा ही निभा रहे हैं, जो निर्देशक के बेटे हैं।