Page Loader
'गदर 2' का जबरदस्त उत्साह, ट्रैक्टरों पर सवार होकर फिल्म देखने पहुंचे दर्शक; वीडियो वायरल
सनी देओल की 'गदर 2' का जबरदस्त उत्साह

'गदर 2' का जबरदस्त उत्साह, ट्रैक्टरों पर सवार होकर फिल्म देखने पहुंचे दर्शक; वीडियो वायरल

Aug 11, 2023
06:11 pm

क्या है खबर?

लंबे इंतजार के बाद 2023 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार 'गदर: एक प्रेम कथा' का सीक्वल सिनेमाघरों में रिलीज हो गया है। जहां फिल्म को समीक्षकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है, वहीं 'गदर 2' का उत्साह दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। अब इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें प्रशंसक ट्रैक्टरों में भर-भरकर फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों जाते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो राजस्थान के भीलवाड़ा का है।

वीडियो

फिल्म में नजर आ रहे हैं ये कलाकार 

फिल्म पत्रकार हिमेश ने ट्विटर (X) पर एक वीडियो साझा किया है। उन्होंने लिखा, '2001 में मैंने गदर में सनी देओल को देखने के लिए ट्रकों और ट्रैक्टरों में भरकर सिनेमा जाने वाले लोगों की कहानियां सुनी थीं। 22 साल बाद भी उत्साह बरकरार है। गदर 2 के लिए आईनॉक्स, सिटी सेंटर मॉल, भीलवाड़ा राजस्थान से एक वीडियो।' 'गदर 2' की कहानी सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर, लव सिन्हा और मनीष वाधवा जैसे सितारों से सजी है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो