'बिग बॉस 16' फिनाले में लॉन्च होगा सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' का ट्रेलर
क्या है खबर?
सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है।
आने वाले वीकेंड में इसका ग्रैंड फिनाले है, जिसकी मेजबानी सलमान खुद करेंगे।
इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी देओल और अमीषा पटेल की आगामी फिल्म 'गदर 2' का ट्रेलर 'बिग बॉस 16' फिनाले में लॉन्च हो सकता है।
खबर है कि फिनाले में सनी अपनी टीम के साथ प्रमोशन के लिए 'बिग बॉस 16' में पहुंचेंगे।
सनी
इस दिन रिलीज होगी 'गदर 2'
'गदर 2' स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त 2023 को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।
पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'गदर 2' की कहानी 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर केंद्रित होगी। इस सीक्वल के साथ निर्माता 24 साल की छलांग लगा रहे हैं।
जहां पिछली बार तारा सिंह ने अपनी पत्नी सकीना (अमीषा) को वापस लाने के लिए सरहद पार की थी, वहीं इस बार वह बेटे की सलामती के लिए सरहद पार करेगा।