सनी ने बताई 'अपने 2' में देरी की वजह, बोले- अभिनेत्रियों ने ठुकराया मां का किरदार
क्या है खबर?
सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है।
22 साल बाद आए 'गदर' के इस सीक्वल को लोग बेशुमार प्यार दे रहे हैं और इसकी कमाई 3 दिन में ही 100 करोड़ के पार हो गई है।
सनी फिल्म के प्रदर्शन से काफी खुश हैं और अब उनकी अन्य फिल्मों के सीक्वल की मांग की जा रही है।
हाल ही में अभिनेता ने इस बारे में बात की।
बयान
'यमला पगला दीवाना 3' के लिए नहीं मिली कहानी
'गदर 2' के बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन को देखते हुए आज एक एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई थी।
यहां सनी से सवाल पूछा गया कि उनकी फिल्म 'अपने' और 'यमला पगला दीवाना' की अगली किस्त कब आएगी?
इस पर सनी का कहना था हमारा पूरा परिवार 'यमला पगला दीवाना' के लिए साथ आया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया।
हालांकि, अब उनके पास इस फिल्म के लिए कोई अच्छी कहानी नहीं है इसलिए यह नहीं बन पाई।
बयान
'गदर 2' की सफलता के बाद अभिनेत्री मिलने की जगी उम्मीद
इसके बाद 'अपने 2' के बारे में बात करते हुए सनी ने खुलासा किया कि कई अभिनेत्रियों ने फिल्म में एक मां का किरदार निभाने से इनकार कर दिया है।
हालांकि, 'गदर 2' की सफलता के बाद अभिनेता मानते हैं कि अब कोई अभिनेत्री इसका हिस्सा बनने के लिए राजी हो सकती है।
सनी ने बताया कि 'अपने 2' के लिए उनके पास एक खूबसूरत कहानी है। इसमें पहले भाग की तरह ही पारिवारिक मूल्यों का विस्तार दिखेगा।
फिल्म
'अपने' के सीक्वल का हिस्सा हो सकते हैं करण
'अपने' का निर्देशन भी 'गदर के निर्देशक अनिल शर्मा ने किया था और यह फिल्म 2007 में आई थी।
इस फिल्म में सनी के अलावा बॉबी देओल, धर्मेंद्र, शिल्पा शेट्टी और कैटरीना कैफ नजर आई थीं, वहीं अब कहा दा रहा है कि करण देओल सीक्वल का हिस्सा हो सकते हैं।
'यमला पगला दीवाना' की बात करें तो इसका पहला भाग 2011 और दूसरा भाग 2013 में आया था, जिसमें सनी, बॉबी और धर्मेंद्र तीनों ही शामिल थे।
विस्तार
हैंडपंप वाले सीन को करने में झिझक रहे थे सनी
सनी ने इस दौरान हैंडपंप वाले सीन के बारे में बात करते हुए कहा कि वह पहले इसे नहीं करना चाहते थे।
अभिनेता का मानना था कि वह पहले ही इस सीन को कर चुके हैं इसलिए इसे दोहराना में उन्हें झिझक हो रही थी।
हालांकि, अनिल ने जोर दिया कि इस बार सीन को एक नए तरीके से शूट किया जाएगा।
ऐसे में अब जब यह लोगों को पसंद आ रहा है तो अभिनेता काफी खुश हैं।
बयान
'OMG 2' में अक्षय के 'उड़ जा काले' गाने पर कही यह बात
'गदर 2' की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'ओह माय गॉड 2' से हुई थी।
पहले दिन से ही 'गदर 2' अपनी बढ़त बनाए हुए है, लेकिन 'ओह माय गॉड 2' को भी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही हैं।
अक्षय फिल्म के एक सीन में 'गदर' का गाना 'उड़ जा काले' गाते हुए भी नजर आए हैं, जिसे लेकर सनी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने अभी फिल्म नहीं देखने की बात कही।