
धर्मेंद्र की तबीयत पर सनी देओल का बयान, बोले- एकदम ठीक है पिता की तबीयत
क्या है खबर?
बीते दिन यह खबर सामने आई थी कि दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत अचानक बिगड़ गई है, जिसके बाद सनी देओल अपने पिता को लेकर इलाज के लिए अमेरिका लेकर गए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, धर्मेंद्र और सनी करीब 20 दिनों तक अमेरिका में रहेंगे। हालांकि, अब सनी ने अभिनेता की तबीयत से जुड़ी इन खबरों को खारिज किया है।
सनी ने खुलासा किया कि वह अमेरिका में परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के लिए गए हैं।
बयान
अमेरिका में छुट्टियां मना रहे हैं धर्मेंद्र और सनी
एक न्यूज के साथ बातचीत में सनी ने बताया, "मैं और पापा छुट्टियों के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका में हैं, न कि किसी चिकित्सा उपचार के लिए। हम दोनों 16 सितंबर तक मुंबई वापस आएंगे। पापा एकदम ठीक हैं।"
गौरतलब है कि सनी अपने पिता के बेहद करीब हैं।
एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उनके बीच दोस्त नहीं, बल्कि बाप-बेटे का ही रिश्ता है। धर्मेंद्र उनकी सबसे बड़ी प्रेरणा हैं।
फिल्में
आखिरी बार 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आए थे धर्मेंद्र
धर्मेंद्र को आखिरी बार फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में देखा गया था।
इस फिल्म ने दुनियाभर में 300 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया है, वहीं भारत में फिल्म ने 150.75 करोड़ रुपये समेटने में सफल रही।
दूसरी ओर, मौजूदा वक्त में सनी अपनी फिल्म 'गदर 2' की सफलता का आनंद उठा रहे हैं।
फिल्म भारत में 514.60 करोड़ रुपये कमा चुकी है, जबकि दुनियाभर में फिल्म की कमाई 700 करोड़ रुपये की ओर है।