Page Loader
धर्मेंद्र के किसिंग सीन पर सनी देओल बोले- मेरे पिता कुछ भी कर सकते हैं
धर्मेंद्र की लिप किस पर सनी देओल ने तोड़ी चुप्पी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@iamsunnydeol)

धर्मेंद्र के किसिंग सीन पर सनी देओल बोले- मेरे पिता कुछ भी कर सकते हैं

Aug 07, 2023
10:48 am

क्या है खबर?

रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' अपनी कहानी और दृश्य की वजह से काफी चर्चा में है। इस फिल्म के जरिए निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने लगभग 7 बाद बतौर निर्देशक वापसी की है। फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की केमिस्ट्री से ज्यादा धर्मेंद्र और शबाना आजमी का किसिंग सीन सुर्खियों में है। धर्मेंद्र और शबाना के बाद अब धर्मेंद्र के बेटे और अभिनेता सनी देओल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

बयान 

मैंने अभी तक फिल्म नहीं देखी- सनी

न्यूज 18 को सनी ने बताया, "मेरे पिता कुछ भी कर सकते हैं और मैं कहूंगा कि वह एकमात्र अभिनेता हैं, जो इस दृश्य को निभा सकते हैं। मैंने अभी तक फिल्म नहीं देखी, लेकिन मैंने इसके बारे में सुना है।" बता दें, सनी मौजूदा वक्त में अपनी आगामी फिल्म 'गदर 2' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसमें अमीषा पटेल भी अहम भूमिका में भी नजर आएंगे।