फिल्म 'गदर 2' ने एडवांस बुकिंग में दिखाया कमाल, सनी देओल ने प्रशंसकों को कहा शुक्रिया
सनी देओल और अमीषा पटेल की 'गदर 2' इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में है। यह फिल्म साल 2001 में आई 'गदर' का सीक्वल है। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने हजारों टिकट टिकट बेच दी हैं, जिनकी कीमत 1.7 करोड़ रुपये से अधिक है। 'गदर 2' पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती है। अब सनी ने दर्शकों का शुक्रिया अदा किया है।
सनी ने साझा की तस्वीर
सनी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'आप सभी ने 'गदर' को बनाया और अब एडवांस बुकिंग के साथ मैं देख सकता हूं कि आप सभी 'गदर 2' को गदर बनाने जा रहे हैं। अपने तो अपने होते हैं।' बता दें, 'गदर 2' की कहानी 1971 में भारत और पाकिस्तान के युद्ध पर आधारित होगी, जिसे पहले भाग के खत्म होने के 17 साल बाद सेट किया गया है।