Page Loader
रिलीज से पहले मुफ्त में होगी सनी देओल अभिनीत 'चुप' की स्क्रीनिंग
मुफ्त में होगी सनी देओल की 'चुप' की स्क्रीनिंग (फोटो: इंस्टाग्राम/@hopeprodn)

रिलीज से पहले मुफ्त में होगी सनी देओल अभिनीत 'चुप' की स्क्रीनिंग

Sep 19, 2022
01:53 pm

क्या है खबर?

आर बाल्की की साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म 'चुप' रिलीज के लिए तैयार है। यह सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 23 सितंबर को सिनेमाघरों में आएगी। इसमें सनी देओल और दुलकर सलमान मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। अब फिल्म की रिलीज से पहले मेकर्स ने दर्शकों को एक सरप्राइज दिया है। बाल्की ने घोषणा की है कि रिलीज से पहले पैन इंडिया लेवल पर फिल्म की स्क्रीनिंग मुफ्त में की जाएगी।

स्क्रीनिंग

20 सितंबर को मुफ्त में होगी फिल्म की स्क्रीनिंग

बाल्की ने सोशल मीडिया पर फिल्म की मुफ्त स्क्रीनिंग से जुड़ी जानकारी दी है। खास बात यह है कि आम लोग भी स्क्रीनिंग के जरिए मुफ्त में फिल्म देख पाएंगे। उन्होंने अपने वीडियो में कहा, "मैं आपको यहां एक बहुत स्पेशल प्रीव्यू के लिए आमंत्रित कर रहा हूं, जो असल में एक फ्री-व्यू है। आप आइए और मुफ्त में फिल्म देखिए। कृपया आइए और रिलीज से तीन दिन पहले 20 सितंबर को चुनिंदा शहरों में फिल्म देखिए।"

इंस्टाग्राम पोस्ट

बाल्की ने वीडियो शेयर करके दी जानकारी

प्रतिक्रिया

डॉक्टर जयंतीलाल गडा ने बताया इसे क्रांतिकारी आइडिया

आमतौर पर फिल्मी कलाकारों और समीक्षकों के लिए मुफ्त में फिल्मों की स्क्रीनिंग रखी जाती है। इसके उलट बाल्की चाहते हैं कि फिल्म पर पहले आम लोगों की राय सामने आए। फिल्म को को-प्रोड्यूस करने वाली प्रोडक्शन कंपनी पेन स्टूडियोज के संस्थापक डॉक्टर जयंतीलाल गडा इसे क्रांतिकारी आइडिया मानते हैं। उन्होंने कहा, "यह बॉलीवुड में एक क्रांतिकारी कॉन्सेप्ट है, जहां दर्शक मुफ्त में फिल्म देख सकेंगे। दर्शकों को अच्छा कंटेंट परोसना हमें बहुत खुशी देता है।"

जानकारी

इन 10 शहरों में मुफ्त में होगी फिल्म की स्क्रीनिंग

देश के 10 शहरों में फिल्म की मुफ्त स्क्रीनिंग होगी। इनमें मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, दिल्ली, लखनऊ, गुड़गांव, जयपुर, कोलकाता, बैंगलोर और हैदराबाद जैसे शहरों का नाम शामिल है। आप मुफ्त में फिल्म देखने के लिए 'बुकमायशो' पर टिकट बुक कर सकते हैं।

कहानी

कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी

'चुप' एक सीरियल किलर की कहानी है, जो फिल्म समीक्षकों को अपना निशाना बनाता है। वह सीरियल किलर क्रिटिक्स की हत्या करता है और फिर उसके लाश पर स्टार रेटिंग देता है। वह फिल्मों के जरिए अपने टारगेट को ढूंढता है। फिर उसे अपने स्टाइल में ही मौत के घाट उतारता है। इसमें अभिनेता सनी उस सीरियल किलर का पीछा करते नजर आएंगे। फिलहाल सीरियल किलर की भूमिका से पर्दा नहीं उठाया गया है।

कलाकार

पूजा भट्ट और श्रेया धनवंतरी भी होंगी फिल्म का हिस्सा

अमिताभ बच्चन फिल्म से म्यूजिक कंपोजर के रूप में अपना डेब्यू करेंगे। हाल में ANI से बातचीत करते हुए बाल्की ने इस संबंध में खुलासा किया था। इसमें पूजा भट्ट और श्रेया धनवंतरी जैसे सितारे भी नजर आएंगे। इसका लेखन और निर्देशन बाल्की ने ही किया है। जुलाई में फिल्म का पहला टीजर दिग्गज अभिनेता गुरुदत्त के जन्मदिवस के मौके पर जारी हुआ था। टीजर में दुलकर के किरदार को गुरुदत्त के प्रशंसक के रूप में दिखाया गया था।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

बाल्की एक जाने-माने फिल्ममेकर और स्क्रीनराइटर हैं। उन्होंने फिल्म 'मिशन मंगल' की कहानी लिखी थी। 'चीनी कम', 'शमिताभ', 'की एंड का', 'इंग्लिश विंग्लिश' और 'पैडमैन' जैसी फिल्मों में भी उन्होंने काम किया है।