Page Loader
'गदर 2' की रिलीज से पहले फिर सिनेमाघरों में दस्तक देगी 'गदर', तारीख से उठा पर्दा 
'गदर 2' की रिलीज से पहले फिर सिनेमाघरों में दस्तक देगी 'गदर' (तस्वीर: इंस्टा/@iamsunnydeol)

'गदर 2' की रिलीज से पहले फिर सिनेमाघरों में दस्तक देगी 'गदर', तारीख से उठा पर्दा 

May 17, 2023
05:44 pm

क्या है खबर?

सनी देओल और अमीषा पटेल की 'गदर एक प्रेमकथा' को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। अब करीब 2 दशक बाद फिल्म का सीक्वल 'गदर 2' आने जा रहा है। फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। आए दिन इससे जुड़ी तरह-तरह की जानकारियां सामने आ रही हैं। अब खबर है कि 'गदर 2' की रिलीज पहले 'गदर' फिर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। पिंकविला के अनुसार, 'गदर एक प्रेमकथा' 9 जून को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होगी।

गदर 2

भारत विभाजन की कहानी पर आधारित है 'गदर 2'

सूत्र ने कहा, "गदर भारतीय दर्शकों के लिए एक भावना है और सनी देओल और निर्माता इस फिल्म को फिर से रिलीज करने की योजना बना रहे हैं। गदर 9 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।" पहली फिल्म में जहां तारा सिंह अपनी पत्नी सकीना को वापस भारत लाने के लिए पाकिस्तान जाता है, वहीं 'गदर 2' में तारा अपने बेटे चरणजीत उर्फ जीते के लिए पाकिस्तान जाएगा। यह फिल्म 1947 में हुए भारत विभाजन की कहानी पर आधारित है।