
सनी देओल और गोपीचंद मालिनेनी की फिल्म 'जट्ट' को मिली रिलीज तारीख, जानिए कब देख पाएंगे
क्या है खबर?
सनी देओल को पिछली बार फिल्म 'गदर 2' में देखा गया था, जिसमें उनके काम को सराहा गया। यह फिल्म 2023 की सुपरहिट फिल्मों में से एक है।
फिलहाल सनी के हाथ में कई फिल्में हैं, जिनमें एक नाम गोपीचंद मालिनेनी के निर्देशन में बन रही फिल्म 'जट्ट' भी शामिल है। फिल्म की शूटिंग पहले ही शुरू हो चुकी है।
अब खबर आ रही है कि 'जट्ट' अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।
रिपोर्ट
'लाहौर 1947' की रिलीज तारीख आगे खिसकी
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'जट्ट' के निर्माता फिल्म को अगले साल गणतंत्र दिवस के खास मौके पर यानी 26 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज करने की योजना बना रहे हैं।
इससे पहले खबर आई थी कि सनी की आगामी फिल्म 'लाहौर 1947' अगले साल गणतंत्र दिवस पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज तारीख को टाल दिया है। फिलहाल इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
जट्ट
सैयामी खेर भी हैं इस फिल्म का हिस्सा
'जट्ट' को इस फिल्म को देश की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म बताया जा रहा है। सनी का फिल्म में बेहद अलग अवतार देखने को मिलेगा। इसमें वह जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे।
सनी के अलावा रेजिना कैसांद्रा और सैयामी खेर भी फिल्म में अपनी अदाकारी का तड़का लगाती हुई नजर आएंगी।
सनी और गोपीचंद ने इस फिल्म के लिए 'पुष्पा' के निर्माताओं के साथ हाथ मिलाया है। 'जट्ट' और 'लाहौर 1947' के अलावा सनी फिल्म 'बॉर्डर 2' में नजर आएंगे।