सनी देओल और अमीषा पटेल की 'गदर' अतिरिक्त दृश्यों के साथ सिनेमाघरों में होगी रिलीज
क्या है खबर?
सनी देओल और अमीषा पटेल की 'गदर 2' इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार है। फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी।
'गदर 2' के पर्दे पर आने से पहले 9 जून को 'गदर' फिर से सिनेमाघरों में आएगी।
अब खबर है कि फिल्म 'गदर' को अतिरिक्त दृश्यों के साथ सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। ये दृश्य पहले फिल्म में नहीं दिखाए गए थे।
2 करोड़ रुपये खर्च कर फिल्म को फिर से एडिट किया गया है।
गदर 2
इस बार बेटे के लिए सरहद पार करेगा 'तारा सिंह'
अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित 'गदर 2' की शूटिंग खत्म हो चुकी है।
गौरतलब है कि 'गदर' की कहानी भारत-पाकिस्तान विभाजन के बीच एक प्रेम कहानी पर आधारित थी। यह फिल्म ZEE5 पर मौजूद है।
दूसरी ओर, 'गदर 2' की कहानी 1971 में भारत-पाकिस्तान के युद्ध पर आधारित होगी। इस बार तारा सिंह (सनी) युद्ध के बीच पाकिस्तान में फंसे अपने बेटे को बचाने के लिए सरहद पार करेंगे।
उनके बेटे का किरदार उत्कर्ष ही निभा रहे हैं।