सनी देओल और अमीषा पटेल की 'गदर 2' का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज
क्या है खबर?
सनी देओल और अमीषा पटेल की 'गदर 2' आजकल चर्चा में है और दर्शक इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म 11 अगस्त को दर्शकों के बीच आएगी।
2001 में 'गदर' आने के 22 साल बाद अब इसका सीक्वल आ रहा है।
अब 'गदर 2' के ट्रेलर से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आ रही है।
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'गदर 2' का ट्रेलर 27 जुलाई को जारी किया जाएगा।
बयान
कुछ ऐसी होगी फिल्म की कहानी
सूत्र ने कहा, "ठीक एक हफ्ते बाद गुरुवार 27 जुलाई को गदर 2 ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा। निर्माताओं का मानना है कि फिल्म की रिलीज से 15 दिन पहले इसे रिलीज करना अच्छा काम करेगा और बहुप्रतीक्षित सीक्वल के प्रचार को और बढ़ा देगा।"
'गदर 2' की कहानी 1971 में भारत और पाकिस्तान के युद्ध पर आधारित होगी, जिसे पहले भाग के खत्म होने के 17 साल बाद सेट किया गया है।
इसमें उत्कर्ष शर्मा भी नजर आएंगे।