फिल्म 'डंकी' का पहले दिन का पहला शो देखेंगे सुनील शेट्टी, शाहरुख खान ने दी प्रतिक्रिया
क्या है खबर?
'पठान' और 'जवान' की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'डंकी' सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
किंग खान इन दिनों फिल्म का जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं।
यह फिल्म क्रिसमस (21 दिसंबर) के खास मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
अब इससे पहले बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी ने बताया कि वह 'डंकी' का पहले दिन का पहला शो देखने के लिए काफी उत्साहित हैं।
नोट
सुनील शेट्टी ने दी शाहरुख को बधाई
सुनील ने लिखा, 'शाहरुख और राजकुमार हिरानी... निश्चित रूप से मेरे लिए 'डंकी' का पहले दिन का पहला शो है। बड़े पर्दे पर 'डंकी' का जादू देखना का इंतजार नहीं कर सकता। पूरी कास्ट और क्रू को ढेर सारी शुभकामनाएं। सिनेमाघरों में जयकार और तालियां गुंजने दें।'
शाहरुख ने जवाब में लिखा, 'धन्यवाद अन्ना। लव यू और उम्मीद है कि आप थिएटर में कहानी के साथ हंसेंगे और रोएंगे जैसा कि हमेशा राजू सर की फिल्मों के साथ होता है।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
Thank u Anna. Love u and I hope u laugh and cry in the theater with the story that unfolds as always happens with Raju sir’s films. Big hug https://t.co/sOMlRb9v8T
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 20, 2023