Page Loader
सुनील शेट्टी ने खरीदी लाखों रुपये की अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार, जानिए उनकी गाड़ियों का कलेक्शन 
सुनील शेट्टी ने खरीदी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@suniel.shetty)

सुनील शेट्टी ने खरीदी लाखों रुपये की अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार, जानिए उनकी गाड़ियों का कलेक्शन 

Dec 25, 2023
04:10 pm

क्या है खबर?

सुनील शेट्टी ने हाल ही में खुद को उपहार में एक इलेक्ट्रिक कार दी है। यह उनकी पहली इलेक्ट्रिक कार है। सुनील ने MG कॉमेट EV खरीदी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेता की इस गाड़ी की कीमत 7.98 लाख रुपये से 10.63 लाख रुपये के बीच है। सुनील ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह अपनी गाड़ी के साथ पोज देते दिखे। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मेरी पहली EV MG कॉमेट। इससे प्यार हो गया।'

कार कलेक्शन 

इन लग्जरी गाड़ियों के मालिक हैं सुनील 

सुनील के कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास BMW 7-सीरीज (1.3 करोड़ रुपये), BMW एक्स5 (90 लाख रुपये), मर्सिडीज GLS (87 लाख रुपये), मर्सिडीज GLE (77 लाख रुपये), हमर H2, जगुआर XF (76 लाख रुपये) और जीप रैंगलर (55 लाख रुपये) जैसी कई लग्जरी गाड़ियां हैं। मौजूदा वक्त में सुनील अपनी आगामी फिल्म 'हेरा फेरी 3' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जो 2006 में आई फिल्म 'हेरा फेरी' की तीसरी किस्त हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए तस्वीर