Page Loader
सुनील ग्रोवर की वेब सीरीज 'सनफ्लावर 2' का ऐलान, शुरू हुई शूटिंग 
'सनफ्लावर 2' का ऐलान (तस्वीर: इंस्टा/@whosunilgrover)

सुनील ग्रोवर की वेब सीरीज 'सनफ्लावर 2' का ऐलान, शुरू हुई शूटिंग 

Jan 27, 2023
06:27 pm

क्या है खबर?

कॉमेडी की दुनिया में सुनील ग्रोवर अपने अंदाज से लाखों दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं। अब उनकी वेब सीरीज 'सनफ्लावर' के दूसरे सीजन का ऐलान हो गया है। सुनील ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर क्लेपबोर्ड पर तस्वीर साझा करते हुए इस खबर की पुष्टि की। सुनील ने बताया कि 'सनफ्लावर 2' की शूटिंग शुरू हो चुकी है। हालांकि, अभी निर्माताओं ने यह ऐलान नहीं किया है कि यह सीरीज कब रिलीज होगी।

सीरीज

ZEE5 पर उपलब्ध है 'सनफ्लावर' 

गौरतलब है कि 'सनफ्लावर' एक क्राइम कॉमेडी सीरीज है, जो ZEE5 पर 2021 में रिलीज हुई थी। इसका पहले भाग के आठ एपिसोड हैं। इसमें सनफ्लावर नाम की एक सोसायटी में एक लाश और दो संदिग्धों की कहानी दिखाई गई है, जिसमें सुनील भी फंस जाते हैं। इस सीरीज का निर्देशन विकास बहल ने किया है। इस सीरीज में रणवीर शौरी, आशीष विद्यार्थी, राधा भट्ट, गिरीश कुलकर्णी, आशीष कौशल जैसे कलाकार भी हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखें पोस्ट