
सुनील शेट्टी को बेटी अथिया से पड़ती है खूब फटकार, बोले- बस उसी से डरता हूं
क्या है खबर?
अभिनेता सुनील शेट्टी पिछले कुछ समय से ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। उनके प्रशंसक तक उनसे नाराज हो गए हैं और वजह है उनकी हाल-फिलहाल में की गई विवादित बयानबाजी। पहले सुनील ने बेटी अथिया शेट्टी की डिलिवरी को लेकर कुछ ऐसा कह दिया था, जिस पर बवाल मच गया और फिर दूसरी ओर उनका यह कहना लोगों को खटक गया कि पत्नियों को बच्चे संभालने चाहिए। उनकी विवादित बयानबाजी पर अथिया उन्हें क्या कहती हैं, आइए जानते हैं।
खुलासा
बेटी से पड़ती है खूब डांट
जूम के साथ एक इंटरव्यू में सुनील ने खुलासा किया कि अथिया उनकी हर बातचीत पर बारीकी से नजर रखती हैं और कई बार उन्हें डांट भी देती हैं। उन्होंने हंसते हुए कहा, "जब भी मैं कोई इंटरव्यू देता हूं और कुछ ऐसा कह देता हूं, जो लोगों को गलत लगे, तो सबसे पहले घर पहुंचते ही अथिया की फटकार सुनने को मिलती है। वो कहती है, पापा, चुप रहा करिए ना। आपको बस नो कमेंट कहना था।"
बयान
भावनाओं में बहकर बोल जाते हैं सुनील
सुनील का कहना है कि प्रचार के दौरान वो कोशिश करते हैं कि विवादास्पद सवालों से बचें, लेकिन कभी-कभार भावनाओं में बहकर बोल जाते हैं और फिर नतीजा भुगतना पड़ता है। वो मानते हैं कि अथिया ही इकलौती हैं, जिनसे वो सच में डरते हैं। अथिया उन्हें समझाती हैं कि वो ऐसा कुछ भी न कहें, जिससे अगले दिन मुश्किल खड़ी हो जाए। सुनील ने कहा, "बेटी का डर बड़ा प्यारा होता है।"
विवाद
सुनील ने दिए थे विवादित बयान
दरअसल, हाल ही में सुनील को अपने कुछ साक्षात्कारों में दिए गए विवादित बयानों के लिए आलोचना झेलनी पड़ी थी। एक इंटरव्यू में उन्होंने ये कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि पति को करियर बनाने का मौका मिलना चाहिए और पत्नी को बच्चे की जिम्मेदारी समझनी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने नॉर्मल डिलिवरी का विकल्प चुनने के लिए अपनी बेटी अथिया की तारीफ करते हुए वो कुछ ऐसा बोल गए थे, जिसके बाद अभिनेत्री गौहर खान भी भड़क उठी थीं।
आगामी फिल्म
इस फिल्म में नजर आएंगे सुनील
सुनील के इन बयानों पर उनकी काफी आलोचना हुई और उन्हें पितृसत्तात्मक सोच को बढ़ावा देने वाला कहा गया। लोगों ने महिला विरोधी कहते हुए अभिनेता को जमकर खरी-खोटी सुनाई। काम के मोर्चे पर बात करें तो सुनील इस वक्त अपनी वेब सीरीज 'हंटर 2' में नजर आ रहे हैं, जिसमें उनके साथ अनुषा दांडेकर और जैकी श्रॉफ भी हैं। वह फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' में भी दिखाई देंगे, जिसमें अक्षय कुमार और संजय दत्त जैसे सितारे भी हैं।