सुनील शेट्टी का खुलासा, कहा- पुलिस ने मुझे बंदूक की नोक पर पकड़ा था
क्या है खबर?
सुनील शेट्टी पिछले साल आयुष शर्मा की फिल्म 'रुसलान' में नजर आए थे। हालांकि, इस फिल्म में उनकी मेहमान भूमिका थी। इससे पहले उन्हें फिल्म 'ऑपरेशन फ्राइडे' में देखा गया था, जो ZEE5 पर रिलीज हुई थी।
सुनील की अगली फिल्म का ऐलान अभी नहीं हुआ है। इसी बीच वह एक नई वजह से चर्चा में हैं।
दरअसल, हाल ही में सुनील ने लॉस एंजिल्स में अपने साथ घटी एक खौफनाक घटना से पर्दा हटाया।
घटना
9/11 के बाद सुनील के साथ हुई थी ये घटना
सुनील ने एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में उस घटना को याद किया, जब 9/11 के ठीक बाद लॉस एंजिल्स में पुलिस ने उन्हें बंदूक की नोक पर पकड़ लिया था।
अभिनेता के मुताबिक, जब यह घटना घटी, तब वह अपने होटल में थे। उन्हें घुटनों के बल बैठना पड़ा था और पुलिस ने उन्हें हथकड़ी भी पहना दी थी।
पुलिसवालों ने सुनील से कहा था कि नीचे बैठ जाओ नहीं तो गोलीे मार देंगे।
खुलासा
मुझे बंदूक की नोंक पर घुटनों के बल बैठा दिया
सुनील बोले, "मुझे बंदूक की नोक पर घुटनों के बल बैठा दिया, क्योंकि मेरी दाढ़ी थी। उन्होंने मुझे आतंकी समझ लिया। हमने कुछ दिन शूटिंग की। फिर मैं होटल जा रहा था। लिफ्ट में था और अपनी चाबी भूल गया था तो वहां लिफ्ट में एक अमेरिकी था, वो मुझे देखता रहा और मैंने उससे पूछा कि तुम्हारे पास चाबी है, क्योंकि मैं अपनी चाबी भूल गया हूं और मेरा स्टाफ बाहर गया है। वह भागा और हल्ला मचा दिया।"
हैरानी
घटना से सकते में थे सुनील
सुनील बोले, "पुलिसवाले बंदूक लेकर आ गए और मुझसे कहा कि घुटनों के बल बैठो, नहीं तो गोली मार देंगे। मैं सकते में था। मुझे पता नहीं था कि क्या हो रहा है और आगे क्या होने वाला है। उन्होंने मुझे हथकड़ी लगा दी। तब प्रोडक्शन क्रू ने आकर दखल दिया। होटल का एक मैनेजर पाकिस्तानी था। वो आया और उसने बताया कि ये एक्टर हैं। उस वक्त हमने जो झेला, वो एकदम पागल कर देने वाला था।"
फिल्म
'कांटे' की शूटिंग कर रहे थे सुनील
सुनील ने बताया कि उन्होंने चाबी के लिए कुछ इशारा किया था और उसे गलत समझ लिया गया। वह बोले कि शायद उस शख्स को अंग्रेजी नहीं आती थी और इसलिए वह भाषा नहीं समझ पाया।
बता दें कि जिस वक्त ये हादसा हुआ था, तब सुनील अमेरिका में निर्देशक संजय गुप्ता की फिल्म 'कांटे' की शूटिंग कर रहे थे।
इस फिल्म में उनके साथ संजय दत्त, अमिताभ बच्चन, महेश मांजरेकर और कुमार गौरव भी थे।