
सुनील शेट्टी की नई सीरीज 'हंटर' का टीजर जारी, इस दिन होगी रिलीज
क्या है खबर?
कई फिल्मों में अपनी छाप छोड़ चुके दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'हेरा फेरी 3' की शूटिंग में व्यस्त हैं।
इस बीच सुनील ने एक्शन ने भरपूर अपनी नई सीरीज 'हंटर: टूटेगा नहीं, टोड़ेगा' की घोषणा की है।
इसमें उनके साथ ईशा देओल, राहुल देव और बरखा बिष्ट भी नजर आने वाले हैं।
शुक्रवार को निर्माताओं ने सीरीज का घमाकेदार टीजर जारी कर दिया है, जिसमें सुनील जबरदस्त एक्शन करते दिखाई दे रहे हैं।
सीरीज
22 मार्च को अमेजन मिनी टीवी पर रिलीज होगी 'हंटर'
सुनील ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर टीजर साझा करते हुए लिखा, 'ACP विक्रम को रोकना है तो ठोकना पड़ेगा।'
सुनील की नई सीरीज 'हंटर: टूटेगा नहीं, टोड़ेगा' 22 मार्च को अमेजन मिनी टीवी पर दस्तक देने वाली है, जिसका आनंद हर कोई मुफ्त में उठा सकता है।
इस सीरीज का ट्रेलर 14 मार्च को जारी किया जाएगा।
सुनील को पिछली बार वेब सीरीज 'धारावी बैंक' में देखा गया था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
SUNIEL SHETTY: ‘HUNTER’ ON 22 MARCH… Here comes @SunielVShetty in a raw avatar… @amazonminiTV announces an action-packed series #Hunter: Tootega Nahi, Todega… Costars #EshaDeol, #RahulDev and #BarkhaBisht… Teaser: https://t.co/y7e0uFGq9f pic.twitter.com/wVtVtkvpd5
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 10, 2023