सुनिधि चौहान ने सुनाया किस्सा, एक सांस में गाना रिकॉर्ड करना चाहते थे एमएम कीरवानी
क्या है खबर?
संगीतकार एमएम कीरवानी का ऑस्कर जीतना भारत के लिए गौरव की बात तो है ही, लेकिन इससे सबसे ज्यादा खुश भारतीय संगीत जगत के लोग हैं। यह जीत उनके लिए उत्साहित करने वाली है।
कीरवानी दिग्गज संगीतकार हैं, जो एक से बढ़कर एक यादगार गाने बना चुके हैं।
गायकों के लिए उनके साथ काम करना सीखने का बेहतरीन मौका होता है। अब एक इंटरव्यू में सुनिधि चौहान ने कीरवानी के साथ गाने का अपना अनुभव साझा किया है।
ऑस्कर
'नाटू-नाटू' के ऑस्कर जीतने पर सुनिधि ने दी प्रतिक्रिया
ई टाइम्स से बातचीत में सुनिधि ने कीरवानी के ऑस्कर जीतने पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने कहा, "नाटू-नाटू का ऑस्कर में नामांकित होना ही हम सबके लिए गर्व की बात थी। अब जब यह गाना देश के लिए ऑस्कर जीत चुका है, तो यह और भी खास है।"
सुनिधि ने 2002 की फिल्म 'सुर' में कीरवानी के साथ काम किया था। इस फिल्म में खुद गायक लकी अली मुख्य भूमिका में नजर आए थे। फिल्म के सभी गाने यादगार हैं।
अनुभव
कीरवानी से मिलने से पहले घबराई थीं सुनिधि
सुनिधि ने कहा कि कीरवानी के साथ काम करना किसी आशीर्वाद से कम नहीं है। उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है।
उन्होंने कहा, "सुर के समय मैं नई थी। मैंने उनके संगीत के बारे में सुना हुआ था। मैं उलझन में थी और सोच रही थी कि मैं वहां क्या करूंगी। मैं उनके लिए कैसे गाऊंगी? अगर मैं उनकी अपेक्षा के अनुसार नहीं गा सकी तो? उनसे मिलते ही सब आसान हो गया। वह बहुत धैर्यवान थे।"
चुनौती
मुश्किल था कीरवानी के लिए गाना
सुनिधि ने 'सुर' के गानों की चुनौती के बारे में भी बताया।
उन्होंने कहा, "आ भी जा गाने में कोई मुश्किल नहीं हुई, लेकिन 'दिल में जागी धड़कन' में असल चुनौती थी। वह चाहते थे कि पूरा मुखड़ा मैं एक सांस में गाऊं। यह नामुमकिन था। मैं चिंता में पड़ गई थी।"
इसके बाद कीरवानी ने उनसे कहा था, "मैं जानता हूं तुम यह कर लोगी। अपना समय लो, दूसरे कमरे में जाकर प्रैक्टिस करो और ये हो जाएगा।
धैर्य
उनके साथ काम करना मजेदार भी, चुनौतीपूर्ण भी- सुनिधि
सुनिधि ने बताया, "इसके बाद मैं दूसरे कमरे में गई। मैंने करीब 45 मिनट तक प्रैक्टिस की, जिसके बाद मैं उसके थोड़ा करीब पहुंच गई थी, जैसा वो चाहते थे। जब हमने रिकॉर्डिंग खत्म की, तो वह काफी खुश थे। उनके साथ काम करना मजेदार भी था और चुनौतीपूर्ण भी। मुझे याद है, मैंने उनके धैर्य के लिए उन्हें धन्यवाद दिया था।"
बता दें 'सुर' एक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म है, जो अपने खूबसूरत गानों के लिए पसंद की जाती है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
हिंदी संगीत जगत में कीरवानी एमएम करीम नाम से जाने जाते हैं। 'तुम मिले दिल खिले', 'गली में आज चांद निकला', 'जादू है नशा है', 'खूबसूरत है वो इतना' समेत कई सदाबहार गाने कीरवानी ने कंपोज किए हैं।