क्या सुमोना चक्रवर्ती ने कहा 'द कपिल शर्मा शो' को अलविदा?

'द कपिल शर्मा शो' को लेकर रोज कुछ न कुछ नया सामने आ रहा है। पहले यह 'द कश्मीर फाइल्स' से विवाद के कारण चर्चा में था। विवेक अग्निहोत्री ने कपिल पर उनके शो में अपनी इस फिल्म को प्रमोट ना करने का आरोप लगाया था। फिर खबर आई कि यह शो कुछ समय के लिए बंद हो रहा है। अब खबर है कि कॉमेडियन सुमोना चक्रवर्ती ने शो छोड़ दिया है। आइए जानते हैं क्या कुछ जानकारी मिली है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, सुमोना के कॉमेडी शो को छोड़ने के पीछे उनका नया शो माना जा रहा है। उन्होंने खुद इसका प्रोमो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। वह 'शोना बंगाल' नाम के एक बंगाली शो में दिखने वाली हैं। इस शो में सुमोना 22-25 साल की लड़की का किरदार निभाने वाली हैं। शो 30 मार्च से ऑन एयर होगा। अब इससे यही कयास लगाए जा रहे हैं कि वह कपिल का शो छोड़ चुकी हैं।
Explore Bengal's rich culture and the most exciting and interesting destinations with @sumona24
— Zee Zest (@ZeeZest_) March 26, 2022
Watch Shonar Bengal starting 30th March, Wednesday 8pm only on Zee Zest! #ShonarBengal #UndekhaBengal #ComingSoon #StayTuned #BengalTourism #BengalTravel #ZeeZest #Unlimitlife pic.twitter.com/plzBJvtFCY
सुमोना से पहले भी कई कलाकार कपिल के शो को अलविदा कह चुके हैं। इसमें अली असगर, उपासना सिंह, सुनील ग्रोवर जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं। अब ये देखना होगा कि सुमोना के जाने के बाद इस शो में क्या बदलाव आता है।
जब सुमोना से हाल ही में पूछा गया कि वह किस तरह के रोल करना चाहती हैं तो उन्होंने कहा, "हीरो-हीरोइन वाले दिन गए, अब ज्यादातर फोकस कहानियों और कलाकारों पर होता है।" उन्होंने कहा, "जाहिरतौर पर अगर मुझे कोई लीड रोल मिलेगा तो मैं कर लूंगी, लेकिन अगर मुझे कहानी के हिसाब से कोई अच्छा कैरेक्टर रोल भी मिलता है तो मुझे वो भी पसंद है। सहायक किरदार भी कहानी को आगे बढ़ाने के लिए बेहद जरूरी होते हैं।"
सुमोना, कपिल के साथ काफी सालों से जुड़ी हुई थीं। उन्होंने कपिल संग उनके शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में भी काम किया था। इससे पहले दोनों ने 2011 में टीवी शो 'कहानी कॉमेडी सर्कस की' में साथ काम किया था। कपिल और सुमोना की जोड़ी दर्शकों को खूब भाती है। वैसे भी सुमोना को कपिल अपना लकी चार्म मानते हैं, इसलिए वह हर शो में उन्हें अपने साथ रखते हैं। खुद सुमोना ने यह खुलासा किया था।
'द कपिल शर्मा शो' टेलीविजन पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शोज में से एक है। इसमें हर हफ्ते जाने-माने सितारे मेहमान बनकर आते हैं और अपनी फिल्मों का प्रमोशन करते हैं। शो में कपिल के अलावा कीकू शीरदा, कृष्णा अभिषेक, सुदेश लहरी, चंदन प्रभाकर, अर्चना पूरन सिंह और भारती सिंह जैसे कलाकार नजर आते हैं। इस शो के पहले सीजन का प्रीमियर, 23 अप्रैल, 2016 को हुआ था। इसका प्रसारण सोनी टीवी पर होता है।