'बिग बॉस 16' फेम सुम्बुल तौकीर ने खरीदी नई गाड़ी, जानिए इसकी कीमत
सुम्बुल तौकीर जब से 'बिग बॉस 16' से बाहर आई हैं, तब से ही वह किसी न किसी कारण चर्चा में हैं। मौजूदा वक्त में वह अपने आगामी टीवी शो 'काव्या एक जज्बा एक जुनून' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। 'काव्या' की रिलीज से पहले हाल ही में सुम्बुल ने अपने लिए नई चमचमाती गाड़ी खरीदी है। अभिनेत्री ने खुद को उपहार में मारुति सुजुकी अर्टिगा ZXi दी है, जिसकी कीमत 16.25 लाख रुपये है।
सुम्बुल तौकीर ने साझा की तस्वीरें
सुम्बुल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह अपनी नीले रंग की नई गाड़ी के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'नया सदस्य यहां है और यह नीले रंग का है। धन्यवाद' करियर की बात करें तो सुम्बुल को टीवी शो 'इमली' से पहचान मिली थी और 'बिग बॉस 16' में एंट्री लेने के बाद उनकी फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा हुआ।