बॉक्स ऑफिस: फ्लॉप हुई शिल्पा शेट्टी की 'सुखी', लागत निकालना भी मुश्किल
22 सितंबर को सिनेमाघरों में आई शिल्पा शेट्टी की फिल्म 'सुखी' की रिलीज के पहले दिन से टिकट खिड़की पर हालत पस्त है। जहां एक ओर फिल्म को समीक्षकों को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली तो वहीं दूसरी तरफ दर्शकों ने 'सुखी' को नकार दिया है। यही वजह फिल्म शुरुआत से लाखों में ही कमाई कर रही है। अब 'सुखी' की कमाई के छठे दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं।
शिल्पा की फिल्म का हाल-बेहाल
सैकनिल्क के अनुसार, 'सुखी' ने रिलीज के छठे दिन 19 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1.82 करोड़ रुपये हो गया है। 'सुखी' ने 30 लाख रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपनी धीमी शुरुआत की थी, वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 43 लाख रुपये का कारोबार किया। फिल्म ने रविवार को 48 लाख रुपये कमाए, जबकि रिलीज के चौथे दिन 'सुखी' 28 लाख और 5वें दिन 22 लाख रुपये समेटने में सफल रही।
फिल्म में नजर आ रहे हैं ये कलाकार
'सुखी' के जरिए शिल्पा ने लंबे अरसे बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है, लेकिन वह अपनी अदाकारी के दम पर दर्शकों का दिल नहीं जीत पाईं। इसमें अमित साध, दिलनाज ईरानी, कुशा कपिला, पवलीन गुजराल, चैतन्य चौधरी और अमित साध जैसे कलाकार भी हैं। इसका निर्देशन सोनल जोशी ने किया है तो वहीं फिल्म की कहानी राधिका आनंद ने पॉलोमी दत्ता और रूपिंदर इंद्रजीत के साथ मिलकर लिखी है। 'सुखी' भूषण कुमार द्वारा निर्मित है।