जैकलीन फर्नांडिस ने सुकेश चंद्रशेखर को दिया खास तोहफा? ठग ने नए खत में किया दावा
क्या है खबर?
जैकलीन फर्नांडिस की निजी जिंदगी अब पब्लिक हो चुकी है। दरअसल, जब से सुकेश चंद्रशेखर के साथ उनके रिश्ते की खबरें सामने आई हैं वह अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं।
200 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सुकेश बेशक जेल में बंद हो, लेकिन वह जैकलीन को खत लिखता है।
अब अपने जन्मदिन से पहले सुकेश ने फिर जैकलीन के नाम लंबा-चौड़ा पैगाम भेजा है।
सुकेश का कहना है कि अभिनेत्री ने उसे खास तोहफा दिया है।
खत
जैकलीन ने सुकेश के लिए भेजा तोहफा?
सुकेश ने जैकलीन को लिखे इस नए खत में दावा किया है कि अभिनेत्री का नया गाना 'यिम्मी यिम्मी' एक लव एंथम है, जो उसे समर्पित है।
उसने गाने को अभिनेत्री की तरफ से दिया गया जन्मदिन का तोहफा कहा और कहा कि जब उसने इसे सुना तो वह दंग रह गया था।
सुकेश ने लिखा, 'बेबी, 25 मार्च को मेरे जन्मदिन के गिफ्ट के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, लेकिन मैं इसे अपना छोटा जन्मदिन का उपहार कहूंगा।'
विस्तार
'यिम्मी यिम्मी' का हर शब्द कहता है जैकलीन-सुकेश की कहानी?
उसने आगे लिखा, 'बेबी, यह मेरे जीवन में अब तक मिला सबसे अच्छा उपहार है। मैं जिस उपहार की बात कर रहा हूं, वह आपका नया रिलीज हुआ गाना 'यिम्मी यिम्मी' है। जब मैंने गाना सुना तो मैं दंग रह गया। गाने का हर शब्द, हर लाइन मेरे बारे में है। यह गाना हमारी कहानी और कुल मिलाकर हमारे बारे में है। मुझे यकीन है कि जो कोई भी इसे सुनेगा, वह इससे सहमत होगा।'
जवाब
जैकलीन ने दिया लोगों को जवाब- सुकेश
सुकेश के मुताबिक, जैकलीन ने इस गाने के जरिए सभी के सवालों के जवाब दिए हैं।
उसने लिखा, 'लोगों के पास हमारे रिश्ते के बारे में बहुत सारे सवाल और गलत कमेंट थे। तुमने इस गाने से सभी को चुप करा दिया, मुझे यकीन है कि सभी को जवाब मिल गया होगा। बेबी तुम उस गाने में इतनी सुंदर लग रही हो कि हर बार जब मैं उसे देखता हूं तो मेरे दिल की धड़कन तेज हो जाती हैं।'
अपील
सुकेश की लोगों से खास अपील
सुकेश ने इस पत्र में यह भी कहा कि जैकलीन की उपस्थिति के बिना उसके जन्मदिन पर कोई जश्न नहीं होगा, लेकिन इस गाने को इस महीने रिलीज करके इसे खास बना दिया है।
सुकेश ने यह भी खुलासा किया कि जैकलीन रात 12 बजे उसे शुभकामनाएं देती थीं।
सुकेश ने सभी से इस गाने को ज्यादा से ज्यादा लाइक देने और इसे यूट्यूब पर इस साल का सबसे बड़ा हिट बनाने के लिए भी कहा।
जानकारी
जांच के दायरे में रहीं नोरा
सुकेश से जुड़े मामले में अभिनेत्री नोरा फतेही का नाम भी आ चुका है। वह भी प्रवर्तन निदेशालय (ED) के पूछताछ के घेरे में थीं। बता दें, सुकेश-जैकलीन 2021 से एक-दूसरे को जानते थे। हालांकि, अभिनेत्री ने रिश्ता होने से इनकार किया है।