शाहरुख खान के साथ पर्दे पर नजर आएंगी सुहाना, सुजॉय घोष ने संभाली निर्देशन की कमान
क्या है खबर?
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान इन दिनों अपनी डेब्यू फिल्म 'द आर्चीज' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
इस बीच ऐसी चर्चा है कि 'द आर्चीज' की रिलीज से पहले सुहाना के खाते में एक और फिल्म आ गई है, जिसमें वह अपने पिता शाहरुख के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगी।
अब खबर है कि शाहरुख और सुहाना की एक्शन थ्रिलर फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष करने वाले हैं।
बयान
जल्द शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
शाहरुख-सुहाना की फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू हो जाएगी।
पिंकविला को एक सूत्र ने बताया, "शाहरुख खान और सुजॉय घोष ने अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू अभिनीत बदला में निर्माता और निर्देशक के रूप में एक साथ काम किया है। यह जोड़ी अब इस फिल्म के लिए कई भूमिकाओं में फिर से साथ आएगी। यह एक एक्शन थ्रिलर है। सुजॉय भी एक निर्देशक के रूप में कई बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं।"