सुजॉय घोष ने जमकर की अमिताभ बच्चन की तारीफ, लिखा- आपका प्रशंसक होने पर गर्व है
प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण जैसे दिग्गज सितारों से सजी 'कल्कि 2898 AD' इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। आम लोगों से लेकर फिल्मी सितारों तक इस फिल्म की खूब तारीफ कर रहे हैं। अब तक बॉलीवुड की कई हस्तियों ने इस फिल्म की सरहाना की और अब इस सूची में निर्देशक सुजॉय घोष का नाम भी शामिल हो गया है। सुजॉय ने फिल्म 'कल्कि 2898 AD' की समीक्षा की है।
सुजॉय ने फिल्म देख लिखीं ये बातें
सुजॉय ने हाल ही में 'कल्कि 2898 AD' देखी और वह अमिताभ की अदाकारी के मुरीद हो गए। उन्होंने लिखा, 'मैंने नाग अश्विन की 'कल्कि' देखी... मैं उस व्यक्ति और उसके दृष्टिकोण को नमन करता हूं। क्या फिल्म थी... फिल्म के कलाकारों और क्रू ने बहुत अच्छा काम किया। खासतौर पर अमिताभ सर ने... निर्विवाद गुरु। आपका प्रशंसक होने पर मुझे बहुत गर्व है।' 'कल्कि 2898 AD' ने अब तक 393.4 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।