शाहरुख खान की फिल्म 'किंग' से हटते ही शाहिद कपूर के पास लौटे सुजॉय घोष
क्या है खबर?
सुजॉय घोष का नाम बॉलीवुड के बेहरतीन निर्देशकों में शामिल है। काफी समय से वह फिल्म 'किंग' को लेकर चर्चा में थे। वह शाहरुख खान और उनकी बेटी सुहाना खान अभिनीत इस फिल्म का निर्देशन करने वाले थे। हालांकि, बाद में सुजॉय इससे बाहर हो गए।
बहरहाल, अब वह वापस शाहिद कपूर के पास पहुंच गए हैं और एक बार फिर उनके साथ उस थ्रिलर फिल्म पर बातचीत कर रहे हैं, जिसकी योजना दोनों लंबे समय से बना रहे थे।
रिपोर्ट
अगले साल शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहिद और सुजॉय लंबे वक्त से किसी प्रोजेक्ट को लेकर बातचीत कर रहे थे, लेकिन वक्त नहीं मिलने की वजह से दोनों उस प्रोजेक्ट पर आगे नहीं बढ़ पाए थे।
हालांकि, अब उस फिल्म पर फिर से दोनों ने बातचीत शुरू कर दी है। अगले साल इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो जाएगी। यह एक शानदार थ्रिलर फिल्म होगी, जिसकी स्क्रिप्ट का काम जल्द ही पूरा होने वाला है।
सहयोग
साथ काम करने के लिए उत्साहित शाहिद और सुजॉय
शाहिद इस स्क्रिप्ट में पहले से ही दिलचस्पी ले रहे थे, लेकिन जब उनके पास इसका प्रस्ताव आया, तब वो वक्त इसके हिसाब से सही नहीं था।
हालांकि, अब शाहिद ने इस फिल्म को प्राथमिकता दी है और दोनों ने शूटिंग शेड्यूल अपने समय के हिसाब से तय कर लिए हैं।
यह पहली दफा है, जब शाहिद और सुजॉय साथ काम कर रहे हैं। दोनों ही एक-दूसरे के साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित हैं।
आगामी फिल्में
शाहिद की आने वाली दूसरी फिल्में
शाहिद के हाथ में फिलहाल कई फिल्में हैं। एक ओर जहां वह कृति सैनन के साथ वह फिल्म 'कॉकटेल' के सीक्वल 'कॉकटेल 2' में नजर आने वाले हैं, वहीं पूजा हेगड़े के साथ उनकी फिल्म 'देवा' भी कतार में है।
इसके अलावा निर्देशक विशाल भारद्वाज की फिल्म भी शाहिद के पास है, जिसके निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं। इस फिल्म में शाहिद की जोड़ी पहली बार अभिनेत्री तृप्ति डिमरी के साथ बनी है।
पहचान
थ्रिलर फिल्माें के लिए जाने जाते हैं सुजॉय
सुजॉय एक जाने-माने निर्देशक, स्क्रीन राइटर, अभिनेता और निर्माता हैं। वह थ्रिलर फिल्मों के लिए मशहूर हैं। 'झंकार बीट्स', 'अलादीन', विद्या बालन की 'कहानी' और तापसी पन्नू की 'बदला' जैसी फिल्मों के निर्देशन की कमान उन्होंने ही संभाली है।
पिछली बार उन्होंने करीना कपूर को लेकर नेटफ्लिक्स के लिए फिल्म 'जाने जान' का निर्देशन किया था।
'टाइपराइटर' जैसी बेहतरीन वेब सीरीज का निर्माण सुजॉय ने ही किया। वह इस सीरीज के निर्देशक और लेखक भी थे।