वरुण धवन की पिछली 5 फिल्मों में कितनी रहीं हिट? एक तो बुरी तरह पिटी
अभिनेता वरुण धवन ने निर्माता करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और पहली ही फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड में अपनी धाक जमा ली थी। इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्में कीं, लेकिन साल 2019 में आई फिल्म 'कलंक' के बाद उनका करियर पटरी से उतर गया। अब 25 दिसंबर को उनकी फिल्म 'बेबी जॉन' रिलीज होने वाली है। इससे पहले आइए वरुण की पिछली फिल्मों की कमाई पर नजर डालें।
'भेड़िया'
साल 2022 में वरुण की फिल्म 'भेड़िया' सिनेमाघरों में आई थी, जिसमें उनके साथ कृति सैनन नजर आई थीं। अमर कौशिक के निर्देशन में बनी इस हॉरर कॉमेडी फिल्म का बजट 60 करोड़ रुपये था और इसने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 90 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों ने भी सराहा था। फिलहाल इसके सीक्वल पर काम चल रहा है। 'भेड़िया' जियो सिनेमा पर देखी जा सकती है।
'जुग जुग जियो'
इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म का निर्देशन राज मेहता ने किया था। अनिल कपूर, नीतू कपूर, कियारा आडवाणी और मनीष पॉल भी इसका हिस्सा थे। धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी इस फिल्म का बजट 120 करोड़ रुपये था और इसने 136 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर औसत कमाई की थी। अगर आपने वरुण की यह फिल्म नहीं देखी है तो आप अमेजन प्राइम वीडियो पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं।
'स्ट्रीट डांसर 3डी'
वरुण साल 2020 में श्रद्धा कपूर के साथ फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' लेकर आए, जिसके निर्देशन की कमान रेमाे डिसूजा ने संभाली। 90 करोड़ रुपये के बजट वाली इस फिल्म ने दुनियाभर में 97 करोड़ रुपये कमाए। न तो बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने कमाल किया और ना ही समीक्षकों से इसकी सराहना की। प्रभु देवा और नोरा फतेही भी इसका हिस्सा थे। वरुण की यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है।
'कलंक' और 'सुई धागा'
वरुण की फिल्म 'कलंक' 2019 में आई थी, जिसे हिट बनाने के लिए निर्माताओं ने हर मुमकिन कोशिश की थी। बड़ी स्टारकास्ट, भारी बजट और हर तरह का मसाला डाला गया, लेकिन ये सब भी फिल्म को बचा नहीं पाए। 150 करोड़ रुपये की लागत से बनी यह फिल्म महज 146 करोड़ रुपये जुटा पाई। उधर अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद साल 2018 में आई वरुण की फिल्म 'सुई धागा' का बजट 50 करोड़ और कमाई 125 करोड़ रुपये थी।