'द कपिल शर्मा शो' की कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा बनीं मां, दिया बेटी को जन्म
'द कपिल शर्मा शो' फेम और लोकप्रिय कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा मां बन गई हैं। उन्होंने 15 दिसंबर को मुंबई के अस्पताल में एक बेटी को जन्म दिया है। इस खबर की जानकारी सुगंधा के पति और कॉमेडियन संकेत भोसले ने दी। संकेत ने बताया कि सुगंधा और बच्चे की हालत स्थिर है और उन्होंने अपने प्रशंसकों से आशीर्वाद मांगा है। संकेत और सुगंधा को उनके प्रशंसक से लेकर करीबी दोस्त और मशहूर सितारे लगातार बधाई दे रहे हैं।
संकेत ने साझा किया वीडियो
संकेत ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं, "आज की ताजा खबर यह है कि मैं बाप बन गया हूं और ये मां (सुगंधा)।" उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'ब्रह्मांड ने हमें सबसे खूबसूरत आशीर्वाद दिया है। हमें एक प्यारी सी बच्ची का आशीर्वाद मिला है। कृप्या अपना प्यार और आशीर्वाद बरसाते रहें।' बता दें, संकेत और सुगंधा की शादी 26 जुलाई, 2021 को हुई थी।