
सुदीप्तो सेन करेंगे सुब्रत रॉय की बायोपिक का निर्देशन, 'सहाराश्री' का पहला लुक आया सामने
क्या है खबर?
सुदीप्तो सेन पिछले कुछ समय से अपनी फिल्म 'द केरल स्टोरी' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जो अपनी रिलीज के 5 हफ्ते बाद भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है।
अब निर्देशक ने सहारा इंडिया परिवार के संस्थापक सुब्रत रॉय पर बायोपिक बनाने की घोषणा कर दी है।
'सहाराश्री' नाम की इस फिल्म का पहला लुक शनिवार को जारी कर दिया गया हैं।
हालांकि, अभी फिल्म में मुख्य अभिनेता कौन होगा, इसका ऐलान नहीं हुआ है।
विस्तार
रॉय के जन्मदिन पर हुआ ऐलान
10 जून को बिजनेस टाइकून रॉय के जन्मदिन के मौके पर निर्माता संदीप सिंह और डॉ. जयंतीलाल गडा ने 'सहाराश्री' के लिए निर्देशक सेन के साथ हाथ मिलाया है।
इस बायोपिक में रॉय के जीवन के हर पहलू से लोगों को रूबरू कराया जाएगा।
इसमें उनके एक मामूली शख्स रहते हुए संघर्ष करने से लेकर भारत के सबसे प्रभावशाली और गतिशील व्यक्ति बनने की दास्तां को दिखाया जाएगा, जिसके बारे में हर कोई जानता है।
विस्तार
भारत के लोगों के लिए चेक लिए आए नजर
पेन इंडिया लिमिटेड ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर फिल्म का फर्स्ट लुक साझा किया है।
इस 36 सेकंड के वीडियो में एक व्यक्ति हाथ में रॉय द्वारा हस्ताक्षर किए भारत के लोगों के लिए 25 हजार करोड़ के चेक को लिए खड़ा है।
व्हाइट शर्ट, टाई पर सहारा का लेबल और ब्लू ब्लेजर पर भारत का झंडा लगाए इस व्यक्ति के चेहरे को वीडियो में नहीं दिखाया गया, वहीं उनके पीछे हजारों लोगों की भीड़ नजर आ रही है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें पहला लुक
Embarking on a voyage of the unusual enigma of SAHARASRI Subrata Roy. A fascinating ride through the troughs and crests of his journey, called life. Keep your eyes peeled as this tale of resilience and triumph to reveals what is unspoken, unheard & unfathomed.@thisissandeeps… pic.twitter.com/w1Ou3sSRxt
— PEN INDIA LTD. (@PenMovies) June 10, 2023
विस्तार
अगले साल आएगी फिल्म
'सहाराश्री' की शूटिंग महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार, कोलकाता और लंदन में की जाएगी, वहीं इसे अलगे साल तक लाने की योजना है।
यह फिल्म पैन इंडिया होगी और हिंदी के साथ ही बंगाली, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होगी।
फिल्म को संगीत एआर रहमान देंगे तो गुलजार बोल लिखेंगे। इसे ऋषि विरमानी, सेन और सिंह ने लिखा है।
सहाराश्री लीजेंड स्टूडियोज और डॉ. गडा के पेन स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत तो सिंह और समखान द्वारा निर्मित है।
विस्तार
जल्द होगा मुख्य अभिनेता के नाम का ऐलान
फिल्म को लेकर निर्देशक का कहना है कि बायोपिक को बनाना किसी भी फिल्म निर्माता के लिए कभी भी आसान नहीं रहा है।
उन्होंने कहा, "बायोपिक का निर्देशन फिल्म निर्माता के लिए हमेशा एक चुनौतीपूर्ण काम होता है। फिल्म के लिए रहमान, गुलजार, सिंह और डॉ. गडा का एक साथ होना ही बहुत बड़ी बात है।"
इस सबके बीच रॉय की भूमिका निभाने के लिए एक बड़े सितारे के बारे में विचार हो रहा है, जिसका ऐलान जल्द ही होगा।
विस्तार
रॉय को जाना पड़ा था जेल
2020 की ब्लूमबर्ग रिपोर्ट के अनुसार, 2012 में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया कि सहारा समूह की कंपनियों ने सेबी कानूनों का उल्लंघन किया और अवैध रूप से 3.5 बिलियन डॉलर से अधिक जुटाए।
कंपनियों ने कहा था कि उन लाखों भारतीयों से ये नकदी जुटाई गई जो बैंकिंग सुविधाओं का लाभ नहीं उठा सकते थे।
सेबी निवेशकों का पता नहीं लगा सका और जब सहारा कंपनियां भुगतान करने में विफल रहीं तो अदालत ने रॉय को जेल भेजा था।