
'अनुपमा': तोशु उर्फ आशीष केदार ने छोड़ा शो, लिखा- नफरत करने के लिए शुक्रिया
क्या है खबर?
'अनुपमा' दर्शकों का सबसे पसंदीदा टीवी शो में से एक है। इस शो ने पिछले 4 सालों से TRP की सूची में नंबर 1 पर कब्जा किया हुआ है।
अब 'अनुपमा' में तोशु का किरदार निभा रहे अभिनेता आशीष केदार ने 4 साल के लंबे समय के बाद शो छोड़ दिया है।
अभिनेता ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर 'अनुपमा' के सेट से अनदेखी तस्वीरें साझा की हैं।
इसके साथ उन्होंने लंबा-चौड़ा भावुक कर देने वाला नोट भी लिखा है।
नोट
हमेशा मेरे साथ जुड़े रहें- आशीष
आशीष ने लिखा, 'यह एक खूबसूरत यात्रा थी। 'अनुपमा' में आपके तोशु के रूप में लगभग 4 वर्षों की यह यात्रा खत्म हुई। एक इंसान के तौर पर मैं जो हूं उसके ठीक उल्टा किरदार मैंने इस शो में निभाया है।'
उन्होंने आगे लिखा, 'मुझे इस यात्रा के दौरान कुछ अद्भुत लोग मिले जो जीवन भर मेरे साथ रहेंगे। मुझसे इतनी नफरत करने के लिए धन्यवाद कि मैं आपका प्यार महसूस कर सका और हमेशा मेरे साथ जुड़े रहें।'
आशीष
जल्द असली रूप में दिखेंगे आशीष
आशीष ने अपने किरदार को याद करते हुए लिखा, 'कॉलेज में टॉपर से लेकर MBA गोल्ड मेडलिस्ट, सबसे पसंदीदा बेटा फिर विद्रोही बच्चा, शराबी, भागकर शादी करने वाला प्रेमी, सास का गुलाम-घर जमाई, स्वार्थी... तक क्या नहीं किया है यार इस सफर में। यह तुरंत आंसू ला देता है। हमेशा के लिए आपके प्यार और आशीर्वाद की तलाश में। ढेर सारे प्यार के साथ जा रहा हूं।'
आशीष ने प्रशंसकों से वादा किया कि वह जल्द असली रूप में दिखेंगे।