LOADING...
रितेश देशमुख ने फिर मिलाया निर्देशक सुभाष घई से हाथ, किया नई फिल्म का ऐलान
सुभाष घई की फिल्म के हीरो बने रितेश देशमुख (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@riteishd)

रितेश देशमुख ने फिर मिलाया निर्देशक सुभाष घई से हाथ, किया नई फिल्म का ऐलान

Jun 30, 2025
12:15 pm

क्या है खबर?

रितेश देशमुख पिछली बार फिल्म 'रेड 2' में नजर आए थे, जिसमें वह अजय देवगन के साथ भिड़ते नजर आए। खलनायक के रूप में रितेश ने अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया था। आने वाले समय में अभिनेता एक से बढ़कर एक फिल्मों में नजर आएंगे। अब रितेश की नई फिल्म का ऐलान हो गया है, जिसके निर्देशन की कमान सुभाष घई ने संभाली है। उन्हें 'राम लखन', 'खलनायक' और 'ताल' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।

ऐलान

महिला अवतार में दिखे रितेश 

सुभाष ने हाल ही में अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर रितेश की एक पुरानी तस्वीर साझा की है, जिलमें वह महिला अवतार में दिख रहे हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'यह मुक्ता आर्ट्स के तहत हमारी आगामी फिल्म में हमारी अगली नायिका हैं। क्या आप इस खूबसूरत लड़की का नाम बता सकते हैं? कृपया लिखें।' बता दें कि इससे पहले सुभाष और रितेश साल 2006 में आई फिल्म 'अपना सपना मनी मनी' में साथ काम कर चुके हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट